Asia Cup 2023 एशिया वर्ड कप पे बड़ा खतरा BCCI के खिलाप PCB की नए चीफ ने दिया खून खोलने वाला बयान मुँह पे आई मन की बात एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर से पैदा होता नजर आ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन जका अशरफ की कुर्सी संभालने से पहले ही उन्होंने जगह उगला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लेकर दिए गए बयान के बाद हो सकता है कि इस टूर्नामेंट पर एक बार फिर से संकट के बादल छा जाए
एशिया कप हाईब्रिड मॉडल
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद का असर एशिया कप के आयोजन और आईसीसी वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर भी पड़ा है. बीसीसीआई ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि वो पाकिस्तान में जाकर मैच नहीं खेलेगा. अपनी जिद पर अड़े पाकिस्तान को आखिर में भारत आगे झुकना पड़ा और महज 4 मैच की मेजबानी लेकर बाकी के मैच श्रीलंका के साथ बांटने को मजबूर होना पड़ा
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के नए चीफ ने कहा, हाईब्रिड मॉडल पूरे संस्थान के लिए दिया गया प्रस्ताव था, यह किसी एक के लिए खास कर नहीं बनाया गया. पाकिस्तान की तरफ से दिए जाने के बाद ही इसे स्वीकार किया गया. एसीसी की तरफ से किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं आया था
Asia Cup 2023 एशिया वर्ड कप पे बड़ा खतरा BCCI के खिलाप PCB की नए चीफ ने दिया खून खोलने वाला बयान मुँह पे आई मन की बात
आगे उन्होंने कहा, एशिया कप को इस बार हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है. इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दिया गया था. अगर पाकिस्तान ने इस मॉडल से हाथ पीछे खींच लिए होते तो इसको लेकर कानूनी और क्रिकेट के तौर पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ता. हालांकि इस मॉडल को अब स्वीकार कर लिया गया है
PCB के नए चीफ
जका अशरफ ने भारत के पाकिस्तान में जाकर मैच नहीं खेलने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, अगर जो भारत ने पाकिस्तान में नहीं खेलने का फैसला लिया है तो उनको घर पर बैठना चाहिए. हम एशिया कप का यह टूर्नामेंट उनके बिना बाकी की चार टीमों के साथ आयोजित करा लेंगे जका अशरफ ने आगे कहा कि वह सिर्फ एशिया कप जीत पर ध्यान लगा रहे हैं. हमने इससे पहले इसे दो बार जीता है, एक बार मेरे चेयरमैन रहते और एक बार इससे पहले, हमारी तैयारी इसे तीसरी बार जीतने की है. इसी वजह से सारा फोकस सिर्फ टूर्नामेंट की तैयारी
Asia Cup 2023 एशिया वर्ड कप पे बड़ा खतरा BCCI के खिलाप PCB की नए चीफ ने दिया खून खोलने वाला बयान मुँह पे आई मन की बात