मध्यप्रदेश में अहाते बंद होते ही शराब की कीमतों में हुई जबरदस्त गिरावट ,मदिरा प्रेमि पियेंगे अब दिल खोल कर 1 मई से देशभर के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, शराब के दाम में भारी गिरावट देश भर में शराब के दाम तो इन तरह की शराब आपको विस्तार से बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत इस साल कई ब्रांड की शराब की कीमतों में गिरावट आई है.इन ब्रांड के दाम 80 रुपये से लेकर 80 रुपये तक घट कर 20 रुपये हो गए हैं. बीयर की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।पिछले साल किंगफिशर की स्ट्रांग बीयर की कीमत 130 रुपये थी जो अब 10 रुपये है इसी तरह माइल्ड बियर के दाम भी घटाए गए हैं। मध्य प्रदेश में सरकार ने यार्ड भी बंद कर दिए हैं.
आबकारी विभाग का फैसला
सरकार ने यह फैसला शराब की कीमतों में कमी की घोषणा के विरोध में लोगों के विरोध के बाद लिया, लेकिन आबकारी विभाग का तर्क है कि इस कदम से राज्य में शराब तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगेगा, ठेकों के राजस्व में भी वृद्धि होगी.इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष के पहले दिन विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी और एमएसपी की घोषणा की थी.
बड़े ब्रांड के साथ उनकी कीमत
ब्रांड पहले कीमत अब कीमत
- मैक डॉवेल- 630 – 500
- रॉयल स्टैग- 830 – 750
- ब्लैंडर्स प्राइड- 1080 – 940
- 100 पिपर्स- 1740 – 1380
- काला कुत्ता – 1740 – 1380
यह भी पढ़िए – Today Sarso Ka Bhav :मध्यप्रदेश में किसानो के लिए बड़ी खुशबखबरी सरसो के भाव में जबरदस्त उछाल ,जानिए आज के ताज़ा रेट
देश के आर्मी जवानो को शराब पर मिलती है 10-15% छूट
जानकारी के लिए बता दे की आर्मी के जवानों को सरकार कई सामानों पर खास रियायत देती है. सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी से छूट दी जाती है. इन्हीं से एक शराब की महंगी बोतलें भी हैं.यही वजह है कि मिलिट्री कैंटीन में शराब और किराने का सामान कम से कम 10-15% सस्ता मिलता है. कैंटीन में शराब, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान को सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को रियायती कीमतों पर बेचा जाता है. इन कैंटीन्स में सालाना करीब 2 अरब डॉलर से अधिक मूल्य की बिक्री होती है.यह देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक है. हालांकि, बीते दिनों सरकार ने विदेशी सामान न रखने के आदेश दिए थे.