Aryan Khan:फाइनली शाहरुख खान के बेटे आर्यन की हो ही गई बॉलीवुड में एंट्री,इस फिल्म में जल्द आएंगे नजर
Aryan Khan:
बॉलीवुड इंडस्ट्री में किंग और बादशाह जैसे नामों से मशहूर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्मी दुनिया में खास पहचान बनाई है।
वह पिछले 3 दशक से ज्यादा समय से अपनी कलाकारी से लोगों को दिलों पर राज कर रहे हैं। अब शाहरुख खान के काफी खुशी का पल आने वाला है। दरअसल, उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने की शुरुआत कर चुके हैं।
इसका इशारा आर्यन खान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। आर्यन खान ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। दिलचस्प बात है कि आर्यन खान एक्टिंग के बजाय राइटिंग में करियर में बनाने जा रहे हैं।
आर्यन खान ने शेयर किया पोस्ट
आर्यन खान ने मंगलवार की रात में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है।
इसमें आप देख सकते हैं कि एक टेबल पर एक स्क्रिप्ट रखी है और उस पर आर्यन खान का नाम लिखा नजर आ रहा है। इसके साथ ही शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज का क्लैपबोर्ड भी दिखाई दे रहा है। इससे क्लियर होता है कि आर्यन खान की डेब्यू फिल्म को शाहरुख खान प्रोड्यूस करने वाले हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी स्किप्ट को पूरा कर लिया है और बस शूटिंग का इंतजार कर रहे हैं। आर्यन खान ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘राइटिंग पूरी कर ली है। एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता है।’
शाहरुख खान और गौरी खान का कमेंट
आर्यन खान की इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स उन्हें बधाई देते हुए कमेंट कर रहे हैं। वहीं, आर्यन खान के पिता शाहरुख खान ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘वाह, सोच रहे हो, विश्वास कर रहे हो, सपने पूरे होंगे। बस अब हिम्मत करो। तुम्हारे पहले प्रोजेक्ट के लिए मेरी दुआएं तम्हारे साथ हैं। ये हमेशा स्पेशल होता है।’ आर्यन खान की मां गौरी खान ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘देखने का इंतजार नहीं कर सकती।