Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारAPPLE ELECTRIC CAR : जल्द ही नजर आएगी ये कार जाने इसकी...

APPLE ELECTRIC CAR : जल्द ही नजर आएगी ये कार जाने इसकी फीचर और कीमत

APPLE ELECTRIC CAR :

इलेक्ट्रिक कार को लेकर दुनिया भर में बहुत डिमांड बढ़ गयी है। दुनिया भर के लोग इलेक्ट्रिक कारों गाड़ियों का सपना देख रहे हैं। इसमें ही ये एक कार और शामिल हो चुकी है ,इसलिए लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। और कई टेक कंपनी भी इलेक्ट्रिक गाड़िया लॉन्च कर रही है।

ऐसे में Apple कंपनी भी पिछले कुछ दिनों से एक इलेक्ट्रिक सेल्फ ड्राइविंग कार पर काम कर रही है। एप्पल कंपनी के इस प्रोजेक्ट का नाम टाइटन है। पर अभी तक कंपनी की ओर से इस खबर की आधिकारिक जानकारी नहीं की गई है।

apple_icar_
APPLE ELECTRIC CAR

कार की खूबी 

कंपनी इस कार में बहुत ही बारीकी से काम कर रही है। इसमें सिरी कमांड और सेल्फ ड्राइविंग तकनीक और नई टेक्नोलॉजी के कारण ही इस कार को सड़कों तक लाने में ज्यादा वक्त लग रहा है। वहीं ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का भी मानना है कि सेल्फ ड्राइविंग कार से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखकर कंपनी अपनी इस कार की तकनीक पर ध्यान से काम कर रही है। इस कार में और भी कई फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए जायेगे। परन्तु अभी कंपनी के तरफ से कुछ खबर नहीं आयी है।

apple-car-
APPLE ELECTRIC CAR

इस कार के लॉन्च होने का समय 

कुछ खबरों से पता लगा है की इस कार में बहुत ही बारीकी से काम चल रहा है हो सकता है यह कार साल 2025 तक एप्पल इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है। इसे सावधानी और सेफ्टी की दृष्टि से तैयार की जा रही है इसलिए इसे लॉन्च करने में अधिक समय भी लग सकता है। हालांकि सभी को इस इलेक्ट्रिक कार का बेसबरी से इंतज़ार होगा। साथ ही इसकी कीमत कंपनी ने अभी निश्चित नहीं की है पर यह इलेक्ट्रिक कार 82 लाख के ऊपर तक जाएगी।

CAR
APPLE ELECTRIC CAR

WEAKNESS FOR HEALTH : शरीर में कमजोरी होने से लगते हैं कई तरह के रोग, घरेलू उपाय से रखें अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त

RX 100 RETURN : ये यामाहा की बाइक खूब ग़दर मचा रही है जानिए इसके बारे में

GOOGLE PIXEL 6A PHONE : गूगल पिक्सेल पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट जानिए

Car Tips In Winter :- सर्दियों में टेंशन फ्री कार अगर चलाना है तो रखे कुछ चीजों का ध्यान नहीं तो आपको भी झेलना पड़ेंगा भारी नुकसान !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular