Apache और Pulser को खून के आँसू रुलाने आ रही Hero Xtreme 160R, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे भर भर के फीचर्स, कीमत भी मात्र इतनी कम Hero Xtreme 160R को अपडेटेड अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मोटरसाइकिल को 14 अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है। यह अपने मौजूदा प्रतिद्वंद्वियों – TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160 को टक्कर देगी। इस अपडेट से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि हीरो एक्सट्रीम 160आर मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक अपडेट के साथ अपने सेगमेंट में मुकाबले में बनी रहे।
Hero Xtreme 160R में होंगा दमदार इंजन
आपको बता दे की नई Hero Xtreme 160R के चेसिस और सस्पेंशन कंपोनेंट्स में कुछ महत्वपुर्ण बदलाव किये गए है। इसके अलावा, टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में संशोधित पावरप्लांट था। इस बात की अत्यधिक संभावना है कि अपडेटेड Hero Xtreme 160R में 4-वाल्व सेटअप हो सकता है। इस समय Hero Xtreme 160R के 2-वाल्व सेटअप में मोटर 15.2 PS का अधिकतम पावर और 14 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। Hero Xtreme 160R में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।
Hero Xtreme 160R में होंगे कई जक्कास Features
Hero Xtreme 160R में कई धमाकेदार फीचर्स दिए हुए है Hero मोटोकॉर्प की नई Hero Xtreme 160R 4वी की खूबियों की बात करें तो इसमें ऑल एलईडी पैकेज दिया गया है, जो कि पोजिशन लैंप, लो बीम, हाई बीम, टेललैंप, सिग्नेचर टेललैंप और विंकर्स में हैं। Hero Xtreme 160R में अलॉय व्हील लगे हैं और फ्रंट और रियर, दोनों में डिस्क ब्रेक हैं। नई Hero Xtreme 160R 4वी के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में 7 स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
Hero Xtreme 160R की Price
आपको बता दे की Hero मोटोकॉर्प की नई Hero Xtreme 160R 4वी अपसाइड डाउन फोर्क्स के साथ स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो जैसे 4 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 1,27,300 रुपये, 1,32,800 रुपये और 1,36,500 रुपये है। ये सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली प्राइस हैं।