हम सभी का टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में तोषू की हालत बहुत ज्यादा हो गए खराब है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि, किंजल पूरे दिल से अपने पति की सेवा में जुट हुई है। हालांकि, राखी दवे को ये मंजूर नहीं होता है कि वह अपने पति की सेवा के लिए अपना करियर अँधेकह कर रही है।
आज के एपिसोड में राखी अपनी बेटी को समझाती है और किंजल भी अपना करियर साथ में संभालने के लिए राजी हो गए है। राखी दवे शाह परिवार में वह कहती है कि वह तोषू के लिए फुल टाइम नर्स रख देगी, जो उसका ख्याल रख सकती, वहीं किंजल भी कहती है कि तोषू का ख्याल पूरे परिवार को रखना चाहिय।
वनराज राजी हो जाती है, लेकिन बा इसके खिलाफ होती है। किंजल के जाने के बाद समर भाई का ख्याल रखता है, लेकिन जैसे ही वह कहीं जाता है, तोषू बेड से गिर जाता है। पूरा शाह परिवार परेशान हो जाता है। हालांकि, तोषू ठीक रहता है, लेकिन उसे बस थोड़ी चोटें आई होती हैं।
किंजल पर उठेंगे सवाल
लिविंग रूम में बा तोषू के बेड से गिरने की बात कहती है, उनकी बातें किंजल सुन लेती है और वह टेंशन में आ जाती है। वह उनसे पूछती है कि क्या हुआ है तो बा उसे नीचा दिखती है। कि वह अपने बीमार पति और बेटी को छोड़ काम करने गई थी। किंजल बा को लेक्चर देती है कि उनकी जैसी औरतें काम करने वाली महिलाओं को गिल्ट में डालती हैं कि वे अपने पति-बच्चों को छोड़ काम पर जा रही हैं, लेकिन मर्दों के साथ ऐसा कुछ नहीं होता है।
बा और राखी के बीच होगी बहस
अब बा यहीं नहीं रुकती है। वह कहती है कि आधी रात को किंजल को ऐसी कौन सी मीटिंग करनी थी, जो वह घर से बाहर जाती है। किंजल इस बात से नाराज हो जाती है, वहीं राखी दवे बा को करारा जवाब देने लग जाती है। राखी ये भी कहती है कि किंजल शाह परिवार के लिए बहुत कुछ करती है, लेकिन इसके बावजूद भी बा के ताने सुना देय वनराज उन्हें रोकता है।
अपने मकसद के लिए माया उठाएगी बड़ा कदम
दूसरी ओर कपाड़िया हाउस में भी माया और अनुपमा के बीच जंग चालू हो गई है। अनुपमा अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए माया का शुक्रिया करती है। वहीं, बरखा माया को आइना दिखाते हुए कहती है कि उसे अपना सामान पैक कर लेना चाहिए, क्योंकि अब वहा से उसकी छुट्टी होने वाली है। वहीं,बड़े ही गुस्से मे माया कहती है कि चाहे जो भी हो जाए वह जो पाने के लिए कपाड़िया हाउस आई है, वह उसे पाकर रहेगी।
यह भी पढ़े:-Anupamaa Spoiler Alert वनराज की वजह से काव्य की नौकरी पड़ी खतरे में क्या ,यह साजिस है माया की
माया के मुंह से निकलेगा सच!
कल के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बा समेत पूरे शाह परिवार को आइना दिखाकर अनुपमा कपाड़िया हाउस में जाने के लिए तैयार हो जाती है। दूसरी ओर माया ने छोटी अनु के लिए केक बनाया और अनुज इस बात से इंप्रेस होकर कहता है कि वह छोटी अनु के लिए बहुत कुछ कर रही है। इसके बाद बातों-बातों में माया के मुंह से निकल जाता है, “छोटी अनु हमारी बेटी है। ये सुनकर अनुज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुज का इस पर क्या कहना होगा या माया इस बात को कैसे पलटती है।
यह भी पढ़े:-Anupama Latest Update : शाह की वजह से अलग होंगे अनुपमा और अनुज? वनराज हुआ अलर्ट
काव्या की जाएगी नौकरी
अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, काव्या की शूटिंग सेट पर वनराज आकर बखेड़ा खड़ा कर देगा है, जिसके बाद उनका मालिक काव्या की बहुत बेइज्जती कर उसे बाहर निकाल देता है। इससे काव्या रोने लगती है।
वहीं, बरखा माया को अनुज और अनुपमा के रूम में ताक-झांक करते हुए रंगेहाथ पकड़ लेती है। बरखा उसकी सच्चाई अनुपमा-अनुज को बताती है, लेकिन माया उसकी गोलियां देकर ये बताती है कि ये सिर्फ उसका वहम है। हालांकि, बरखा अनुज-अनुपमा को आगाह करती है अब कोन सी चाल चलने वाली है। अब देखना होगा कि, शो की कहानी अब क्या नया मोड़ लेती है।
यह भी पढ़े:-VIRAT-ANUSHKA ANNIVERSARY : इनकी एनिवर्सरी की कुछ खास तस्वीरें हुयी वायरल देखिये इनकी फोटोज
Anupamaa Spoiler Alert बातों-बातों में अनुज के सामने निकलेगा माया का सच,वनराज बढ़ाएगा अनुपमा से नजदीकियां