Anupamaa Spoiler Alert स्टार प्लस पर शो अनुपमा फैंस को बहुत पसंद आ रहा है पिछले एपिसोड में आपने देखा कि किंजल काम के चक्कर में बीमार तोषू को छोड़ कर चली जाती है। उसकी गैरमौजूदगी में समर अपने भाई का ख्याल रखता है लेकिन जैसे ही बस 2 मिनट के लिए तोषू को अकेले छोड़कर जाता है तो वह बेड से गिर जाता है जिसकी वजह से उसके सर पर चोट लग जाती है।
बरखा ने माया को पकड़ा रंगे हाथ
बरखा माया को खूब खरी-खोटी सुनाती है। कपाड़िया हाउस में माया अनुज और अनुपमा के कमरे में ताजा कर दी है उसे बरखा देख लेती है। अनुपमा अनुज वहां आ जाते हैं। और उनके आते ही माया अपनी बात से पलट जाती है और कहती है कि यह सिर्फ बरखा का वहम था। ही अंकुश बरखा पर धड़क जाता है। बरखा अनूप कुमार अनुज को माया के रचे हुए जाल के बारे में बताती है और यह सब माया सुन लेते हैं।
काव्य की नौकरी जाएगी वनराज की वजह से
Anupamaa में राखी देवी की बातें सुनकर वनराज काफी गुस्से में आ जाता है। वह बार बार फोन करता है लेकिन अपने काम में बीजी होने की वजह से वह फोन नहीं उठा पाती है वनराज गुस्से में रहता है और वह साइड पर पहुंच जाता है और काव्या को बहुत कुछ सुनाता है वनराज की लड़ाई उसके बहुत हो जाती है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है कबीर के बॉस उसे काम से निकाल देते हैं।
कपाड़िया हाउस छोड़ना पड़ेगा अनुपमा को
Anupamaa में अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि लोकमत कपाड़िया हाउस छोड़कर जाती है या नहीं और क्या इसका सर अनूपमा और अनुज के रिश्ते पर पड़ेगा। आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की आधी रात को बा धनराज के साथ कपाड़िया हो जाती है और अनुपमा से विनती करती है कि वह तोषू का ख्याल रखें बा की बात सुनकर माया मुस्कुराती है वही बरखा की उस पर पूरी नजर रहती है। लोकमत कपाड़िया हाउस छोड़कर जाती है या नहीं और क्या इसका सर अनूपमा और अनुज के रिश्ते पर पड़ेगा।
यह भी पड़े
Anupama 30 August Latest Update 2022 : बरखा की इस नई चाल को अनुपमा दे पाएगी मात
Anupamaa romantic video: सुहाने मौसम में रोमांटिक हुए अनुज और अनुपमा, देखें वीडियो
Anupama Latest Update : अनुपमा ने लिया बड़ा निर्णय, वनराज को समारोह के बारे में पता चला
Anupama Latest Update : शाह की वजह से अलग होंगे अनुपमा और अनुज? वनराज हुआ अलर्ट
Anupamaa Spoiler Alert वनराज की वजह से काव्य की नौकरी पड़ी खतरे में क्या ,यह साजिस है माया की