अनन्या पांडे अपने बोल्ड लुक से सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म लाइगर के ट्रेलर लांच के मौके पर उनका बोल्ड कट्स आउटफिट हर किसी की निगाह में आ गया है। हालांकि अनन्या ने फिल्म के ट्रेलर लांच के लिए एक के बाद दो अलग लुक से फैंस को सरप्राईज कर दिया। लाल साडृ़ी पहन हैदराबाद पहुंची अनन्या पांडे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
2 of 5
दरअसल, फिल्म लाइगर के ट्रेलर लांच के लिए एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे हैदराबाद पहुंची थीं। जहां फिल्म की कास्ट का स्वागत गुलाब के फूलों से किया गया। वहीं ट्रेलर लांच के लिए अनन्या ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी को चुना था। जिसमे अनन्या का लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा था। सुर्ख लाल रंग की साड़ी पर मैचिंग के धागों और सिकुइन्स से बॉर्डर बना था। जबकि पल्लू के हिस्से पर छोटे फूल बने थे। वहीं ये साड़ी रफल डिजाइन की थी। जिसे अनन्या ने बिल्कुल सिंपल तरीके से कैरी किया था।
3 of 5
हालांकि इस साड़ी लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए अनन्या ने बिकिनी डिजाइन के ब्लाउज को चुना था। जिसकी प्लजिंग नेकलाइन थी। फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता के कलेक्शन से ली गई साड़ी को अनन्या ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ मैच किया है। जिस पर लाल और हरे रंग के स्टोन लगे हैं। वहीं बात करें मेकअप की तो अनन्या ने इस साड़ी को पिंक ब्लश चिक्स और कोरल शेड की लिपस्टिक के साथ मैच किया है।
4 of 5
जबकि शार्ट हेयर को मेसी वेवी लुक दिया गया है। जिसमे अनन्या बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। अनन्या की ये साड़ी किसी भी ब्राइड के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकती है। वहीं अनन्या इस साड़ी में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं। इन दिनों अनन्या का साड़ी लव सामने आ रहा है।
5 of 5
आइवरी शेड की मनीष मल्होत्रा की साडी में भी अनन्या का सिंपल बट स्टाइलिश लुक सामने आया था। जिसे उन्होने शोल्डर पर ओपन स्टाइल में कैरी किया था। वहीं ब्लाउज की वी प्लजिंग नेकलाइन इस साड़ी लुक को बोल्ड बनाने के लिए काफी दिख रही थी।
महत्वपूर्ण खबरे