HomeTrendingAmravati Murder: अमरावती पुलिस ने केमिस्ट की हत्या को दबाया, उदयपुर जैसी...

Amravati Murder: अमरावती पुलिस ने केमिस्ट की हत्या को दबाया, उदयपुर जैसी वारदात को लेकर सांसद राणा का गंभीर आरोप

अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को गला रेत कर की गई थी। उस वक्त वह अपनी दुकान से घर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में बाइक पर आए हमलावरों ने उनका गला काट दिया था।

राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर का गला रेतने के करीब हफ्ते भर पहले महाराष्ट्र के अमरावती में भी इसी तरह केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या हुई थी। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद अब यह मामला तूल पकड़ रहा है। केंद्र ने जहां इसकी भी एनआईए जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अमरावती में उमेश प्रहलादराव कोल्हे (54) की हत्या 21 जून को गला रेत कर की गई थी। उस वक्त वह अपनी दुकान से घर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में बाइक पर आए हमलावरों ने उनका गला काट दिया था। हमलावरों ने इसका भी वीडियो बनाकर वायरल किया था। यह वारदात अमरावती के घंटाघर के पास श्याम चौक पर हुई थी।

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol Diesel सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, चेक कर लें अपने शहर के भाव

Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

Gold Price Today: सोने की कीमत सातवें आसमान से हुई धड़ाम, जल्द जानिए 22 से 24 कैरेट का भाव

IAS Interview Question in Hindi: लड़की से पूछा- शरीर का कौनसा अंग कभी बूढा नहीं होता, उत्तर सुनकर हैरान रह गए सब

Toyota Fortuner और Tata Safari से भी बेहतर है Mahindra Scorpio N, जाने उस खास फीचर की डिटेल

Aaj Ka Sarso Ka bhav: आज का सरसों का भाव

आज के अनाज मंडी भाव aaj ke anaj mandi bhav:03-07-2022

Petrol Diesel सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, चेक कर लें अपने शहर के भाव

आज के अनार मंडी भाव aaj ke anar mandi bhav:03-07-2022

Central Bank of India Job Notification 2022 – Degree Completed Seekers Attention | Fees & Exam were Neglected!!!

 

 

सांसद राणा ने आरोप लगाया कि अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने मामले को दबाने की कोशिश की। राणा ने कहा कि हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और उन्होंने इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने का आदेश दिया।

पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने मानी उदयपुर जैसे हत्याकांड की बात
केमिस्ट कोल्हे की हत्या के 12 दिन बाद अमरावती की पुलिस आयुक्त ने मीडिया के समक्ष माना कि यह मामला भी उदयपुर हत्याकांड जैसा है। यह वारदात भी नुपुर शर्मा पक्ष में पोस्ट करने से संबंधित है। सांसद राणा ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 12 दिनों के बाद पुलिस आयुक्त घटना पर स्पष्टीकरण दे रही हैं। पहले उन्होंने कहा था कि यह लूट की वारदात से जुड़ा मामला है। लूट बताकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। राणा ने अमरावती की पुलिस आयुक्त की भी इस मामले में जांच की मांग की।

अब तक सात गिरफ्तार
अमरावती पुलिस ने शनिवार को कहा कि केमिस्ट की हत्या सोशल मीडिया पोस्ट से संबंधित है। पुलिस ने कहा कि हत्या के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अब तक सात लोगों को  गिरफ्तार किया जा चुका है। अमरावती के इरफान खान (32) को शनिवार को नागपुर से गिरफ्तार किया गया। खान ने कथित तौर पर कोल्हे की हत्या की साजिश रची थी और अन्य लोगों को भी इसमें शामिल किया था। गृह मंत्रालय ने शनिवार को केमिस्ट की हत्या की जांच भी उदयपुर की हत्या की तरह एनआईए को सौंप दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular