Homeबॉलीवुड न्यूज़Amitabh Bachchan:इस वजह से अमिताभ बच्चन ने रेखा को छोड़कर जया बच्चन...

Amitabh Bachchan:इस वजह से अमिताभ बच्चन ने रेखा को छोड़कर जया बच्चन का थाम लिया था हाथ,वजह कर देगा हैरान

Amitabh Bachchan:इस वजह से अमिताभ बच्चन ने रेखा को छोड़कर जया बच्चन का थाम लिया था हाथ,वजह कर देगा हैरान

अमिताभ बच्चन को लगता था कि जया बच्चन काफी स्टाइलिश लग रही हैं। बिग बी ने कहा कि वह जया बच्चन के बालों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए क्योंकि यह हमेशा परफेक्ट दिखते थे, चाहे कुछ भी हो। 15 नवंबर के एपिसोड में प्रियंका माहेश्वरी बिग बी के सामने बैठी थीं। अमिताभ बच्चन ने उनके लंबे बालों की तारीफ की थी। अरुण ने कहा कि मुझे जया बच्चन के मौजूदा स्टाइल में बाल बहुत पसंद हैं। उनका कहना था कि जया के बाल काफी लंबे थे और वह बेहद आकर्षक थीं।

बता दें कि साल 1973 में 3 जून को जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने शादी की थी और अब उनकी शादी को 50 साल पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि

“जब भी जया ने फोन करती थी तब उनके सेक्रेटरी फोन उठाते थे। जिस पर जया आग बबूला हो जाती थीं और कहती थी कि जब मेरा फोन आया तो आप ही उठाइए लेकिन अमिताभ बच्चन उनसे कहते थे कि मैं शूट पर हूं और व्यस्त हूं। लेकिन जया बच्चन एक उनकी एक नहीं सुनती थी।”

बता दें कि अमिताभ बच्चन के बहुत से हसीनाओं के साथ नाम जुड़े, लेकिन उन्होंने शादी जया बच्चन से की। अमिताभ बच्चन ने कहा कि

“मैंने इन सब से बचने के लिए रास्ता निकाला। मैंने अपनी सेक्रेटरी को उनका कॉल उठाकर मेरे बारे में बताने को कह दिया। लेकिन उसके बाद उनकी नई शिकायतें शुरू हो गई, वो कहने लगी कि अब तुमसे बात करने के लिए मुझे तुम्हारे सेक्रेटरी से बात करनी होगी।”

बता दें कि अमिताभ और जया ने फिल्म सिलसिला में एक दूसरे के साथ काम करना शुरू किया था। इसके बाद दोनों ने जंजीर अभिमान चुपके चुपके मिली फिल्म में काम किया। आखिरकार दोनों ने फिल्म शोले में काम किया। दोनों को आखिरी बार 2016 में आई फिल्म की एंड का में देखा गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular