Homeviral newsAmazon Prime Video and Hotstar 1 साल तक फ्री मिलेगा, अब वेब...

Amazon Prime Video and Hotstar 1 साल तक फ्री मिलेगा, अब वेब सीरीज देखें लगातार

Free Amazon Prime Video and Hotstar आजकल यूजर्स OTT प्लेटफॉर्म पर यूजर्स वेब सीरीज और मूवीज देखना काफी पसंद कर रहे हैं।आप भी एंटरटेनमेंट के लिए अमेजन और हॉटस्टार का इस्तेमाल कर सकते हैं। मजे की बात ये है कि इसके लिए अलग से पैसा नहीं देना होगा।

img 20211118 214059 111821100223
अब वेब सीरीज देखें लगातार, 1 साल तक फ्री मिलेगा Amazon Prime Video और HotStar!

Free OTT Subscription

Amazon Prime Video and Hotstar इ़ंडिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन तेजी से बढ़ रहा है। यूजर्स वेब सीरीज, वेब शो और मूवीज देखने के लिए इनका काफी इस्तेमाल करते हैं। वहीं, फिल्म मेकर्स भी नई मूवीज को ओटीटी  पर अलग से रिलीज करते हैं। ये प्लेटफॉर्म यूजर्स से चार्ज वसूलते हैं। Amazon Prime Video और Hotstar देश के सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक हैं ।आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिससे आप एक साल तक इन दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म को बिल्कुल फ्री में चला सकते हैं।

अनलिमिटेड कॉल और 2.5GB डेटा

Amazon Prime Video and Hotstar एयरटेल के 3,359 रुपए के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कई तरह के बेनिफिट मिलते हैं।  इसमें ना केवल अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, बल्कि रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है। यानी आप ज्यादा डेटा के साथ ओटीटी शो का भरपूर मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा डेली 100 SMS भी मिलेंगे। इसकी वैधता की बात करें तो एयरटेल का यह शानदार प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

pic 3 1
अब वेब सीरीज देखें लगातार, 1 साल तक फ्री मिलेगा Amazon Prime Video और HotStar!

Airtel 3359 Recharge: एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

इस प्लान में दूसरे रिचार्ज प्लान की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा बेनिफिट और 100 SMS जैसे फायदे तो मिलते ही हैं, साथ ही अलग से कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलेंगे। आगे आप देख सकते हैं कि 3,359 रुपए में टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को किस तरह के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है।

अगर एयरटेल यूजर्स 3,359 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार (Amazon Prime Video and Hotstar) का मोबाइल एडिशन सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसके लिए अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे।

अमेजन प्राइम वीडियो और हॉट(Amazon Prime Video and Hotstar) स्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए वैध रहेगा।

ये रिचार्ज कराने पर तीन महीने के लिए Apollo 24×7 सर्विस और FASTag का रिचार्ज कराने पर 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

म्यूजिक लवर्स के लिए भी एक्स्ट्रा बेनिफिट है। इस रिचार्ज पर Hellotunes और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन भी फ्री (Amazon Prime Video and Hotstar) मिल रहा है।

यह भी पढे

Bold Web Series:अश्लीलता की सभी हदें पार कर चुकी है यह बोल्ड वेब सीरीज,कमरे में कुंडी लगाकर ही देखें यह वीडियो

Business Ideasआजकल इस बिजनेस की है हाई डिमांड! कम लागत में कमाएं ज्यादा मुनाफा

tarak Mehta Ka Oolta Chashma मे के जेठलाल की पड़ोसन बबीताजी बेबी गर्ल को गोद मे खेलते हुए आई नजर उनके फैंस ने किये कमेन्ट

Jeep Grand Cherokee Launch In India :- ऑटोमार्केट में अब अपना तहलका मचाने आ गई “जीप ग्रैंड चेरोकी” जाने कीमत और पूरी जानकारी !

Tarak Mehta Ka Oolta Chashma शो में टप्पू का किरदार निभा रहे भव्य गाँधीऔर दिगंगना सूर्यवंशी से जुड़ गया नाम

Amazon Prime Video and Hotstar 1 साल तक फ्री मिलेगा, अब वेब सीरीज देखें लगातार

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular