शेयर बाजार

AMAZON OFFERS : अमेज़ॉन पर बेहतर ऑफर्स पाए बहोत ही कम कीमत में

AMAZON OFFERS

AMAZON OFFERS :

अमेज़ॉन पर बहोत से ऑफर्स चल रहे है ,इसी के साथ एक और स्मार्टफ़ोन Tecno POVA 4 बहोत ही जल्दी मार्केट में लांच किया जायेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़ॉन पर लिस्ट कर दिया गया है। अब यह स्मार्टफ़ोन अमेज़ॉन पर ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। और यह 4G वाला फोन होंगा, इसमें मेन फीचर भी रिवील किये गए है।

gsmarena_001
AMAZON OFFERS

इसके स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स :

Tecno POVA 4 स्मार्टफोन में 6.82 इंच का LCD पैनल HD और साथ ही रेजोलुशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके साथ ही इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में सामने लाया गया है। इसे मिक्रोएसडी कार्ड के जरिये भी बढ़ाया जाता है।

IMG
AMAZON OFFERS

इसी के साथ फ़ोन में डुअल कैमरा है जिसका 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर कैमरा और असिस्टेंट के लिए 8 मेगापिक्सेल का दूसरा सेंसर उपलब्ध है। और सामने का सेल्फी केमेरा भी 8 मेगापिक्सेल और LED फ्लैश भी है।

साथ ही Tecno POVA 4 स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। इसमें 18w की फ़ास्ट चार्जिंग करता है।

Tecno-Pova-4
AMAZON OFFERS

Tecno POVA 4 का मूल्य :

यह Tecno POVA 4 स्मार्ट फ़ोन सिंगल वेरिएंट का है इसमें 8GB और 128GB वेरिएंट की कीमत 216 डॉलर यानी लगभग 17,999 रूपये रखी गयी है। इसकी कीमत भारत में 15,000 रूपये से काम भी हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च करने की कोई भी निश्चित तारिक नहीं दी है।

PHONE
AMAZON OFFERS

Magnite MPV 7 Seater :- निसान मैग्नाइट ने ऑटोमार्केट में मचाया तांडव एर्टिगा को दिया जबरदस्त टक्कर जाने फीचर और पूरी डिटेल्स !

“OPPO F 21 Smartphone” :- ओप्पो मोबाईल का बड़ा क्रेज धाकड़ फीचर्स और 12 जीबी रैम के साथ में सिर्फ 11000 में Oppo F 21 ने मचाया तांडव !

HDFC BANK : क्रेडिट कार्ड वालो को देने होंगे ट्रांसजेक्शन पर चार्ज

 

AMAZON OFFERS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button