Alto की कीमत में आज ही घर लाये Tata की यह धांसू Nexon Electric कार, बेजोड़ मजबूती के साथ मिलेंगे कई झकाझक फीचर्स देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को और बेहतर किया जा रहा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से हाल में ही इलेक्ट्रिक एसयूवी को और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस अपग्रेड में एसयूवी को कितना बेहतर किया गया है और इसमें क्या फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। आइये आपको Nexon Electric के बारे में कुछ जानकारी देते है।
Nexon Electric में होंगे कई जबरदस्त फीचर्स
Tata ने Nexon Electric के एक्सजेड प्लस लग्जरी वैरिएंट में नई और बड़ी 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम दिया है। इस स्क्रीन में एचडी डेफिनेशन वाली विडियो को आसानी से देखा जा सकता है। हरमन के सिस्टम के साथ ही एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, हाई डेफिनेशन रियर व्यू कैमरा, छह भाषाओं में वायस असिस्टेंस, 180 से ज्यादा वॉयस कमांड, नया यूजर इंटरफेस जैसे फीचर्स को इसमें दिया गया है।
Nexon Electric का बैटरी
Nexon Electric में 30.2 kWh लीथियम-आयन बैटरी है जो कि एक परमानेंट-मैग्नेट एसी मोटर से साथ है जिसके परिणाम स्वरूप बिजली उत्पादन 129PS और 245Nm है. दो ड्राइव मोड हैं जिन्हें सेंटर कंसोल पर नॉब के माध्यम से बदला जा सकता है. हालांकि नियमित डी मोड में वह सब है जो आपको चाहिए और जो हमने इसका हर समय उपयोग किया है।
क्या होंगी Nexon Electric की कीमत
टाटा ने Nexon Electric प्राइम की प्राइस 14.49 लाख से शुरू होकर 17.19 लाख तक जाती है। टाटा Nexon Electric प्राइम कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Nexon Electric प्राइम का बेस मॉडल एक्सएम है और टॉप वेरिएंट टाटा Nexon Electric prime एक्सजेड प्लस लक्स डार्क एडिशन की प्राइस ₹ 17.19 लाख है।