Alia Bhatt Breastfeeding Daughter Raha Pictures: आलिया भट्ट और रणबीर हाल ही में माता-पिता बने हैं और दोनों इस पल का लुफ्त उठा रहे हैं. जहां एक तरफ रणबीर अपने प्रोजेक्ट पर वापसी कर चुके हैं. वहीं आलिया भी धीरे-धीरे काम पर वापसी की तैयारी कर रही हैं.
सभी जानते हैं कि बॉलीवुड सितारों के बच्चे यानि की स्टार किड का क्रेज कितना जबरदस्त है और जब बात आलिया और रणबीर के बेबी की हो तो क्या ही कहने हैं. आलिया भट्टजब से एक बेटी की मां बनी हैं, तब से हर कोई उनकी बेटी राहा कपूर की एक झलक पाने के लिए बेकरार है.
राहा करीब डेढ़ महीने की हो चुकी हैं, लेकिन अब तक उनके पैरेंट्स आलिया और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी की कोई भी क्लियर फोटो शेयर नहीं की है. इस बीच, इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें आलिया बेबी को ब्रेस्टफीड कराती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल हाल ही में मां बनी आलिया भट्ट ने अभी तक अपने बेटी राहा का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कमाल की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो अपने बेटी राहा को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं और इस दौरान राहा आलिया की गोदी में हैं वो नई-नई मां बनीं आलिया भट्ट को ब्रेस्टफीड करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या इस फोटो में वाकई में आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा हैं. जी हां हर कोई यही जानना चाह रहा है कि आखिर इसका सच क्या है.
फोटो को ये कहकर तेजी से वायरल किया जा रहा है कि आलिया ने राहा की पहली झलक दिखा दी है लेकिन अगर आप इस फोटो को सच मान रहे हैं तो बता कि ये फोटो नकली है.
इस फोटो पर आलिया का हंसता हुआ चेहरा चिपका दिया गया है. अभी तक आलिया या आलिया के किसी करीबी ने ऐसी कोई फोटो शेयर नहीं की है। ये फोटो मॉर्फ्ड है. अब बात करते हैं असली फोटो की।
ये फोटो बेबी सेंटर डॉट इन की वेबसाइट पर थी, जिसमें एक महिला बच्चे को फीड करा रही हैं. हालांकि कुछ लोगों को फोटो असली लगी थी लेकिन ये पूरी तरह से गलत और फेक है. आलिया और रणबीर पहले ही रिक्वेस्ट कर चुके हैं कि वो बेबी राहा की फोटो दुनिया के सामने अभी नहीं लाने वाले हैं. साथ ही ये भी कहा है कि मीडिया भी बच्ची को कैप्चर करने से बचे.