आखिर क्यों चुनावी मुद्दो तक ही सिमित रह जाता है Multai को जिला बनाने का अभियान, आइये जानते है पूरी बात
आखिर क्यों चुनावी मुद्दो तक ही सिमित रह जाता है Multai को जिला बनाने का अभियान, आइये जानते है पूरी बात मां ताप्ती की नगरी मुलताई को जिला बनाने की मुहिम विभिन्न्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनो द्धारा विगत वर्षो में समय-समय पर उठाये जाते रहे है। लेकिन इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि राजनेताओ द्धारा मूलतापी को जिला बनाने की बात को गंभीरता से नही लेते हुए केवल चुनाव जीतने का एक मुद्दा बनकर रखा गया। वही चुनाव जीतने के बाद या चुनावी समय निकलने जाने के पश्चात भूला दिया गया। हालंकि मां ताप्ती के उदगम स्थल मुलताई को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्धारा पवित्र नगरी का दर्जा प्रदान तो कर दिया गया। लेकिन वही दूसरी ओर राजपत्र के नियमानुसार पूर्णरूप से पवित्र नगरी के नियमो का पालन नही हो पा रहा है सौन्दयीकरण के नाम पर कुछ विकास कार्य जरूर किये गये है, जो कि नाकाफी है पवित्र नगरी घोषित होने के वर्षो बाद भी मुलताई एक विकसित क्षेत्र नही बन पाया है।
आखिर क्यों चुनावी मुद्दो तक ही सिमित रह जाता है Multai को जिला बनाने का अभियान, आइये जानते है पूरी बात
ये भी पढ़िए- Renault SUV कंपनी की इस बेहतरीन कार आ गई है एक जबरदस्त लुक के साथ जानिए इसके फीचर्स ओर प्राइस
जानकारों के अनुसार मुलताई नगर का विकास मूलताई जिला बनने की दृष्टि से देखा जा सकता है मुलताई जिला बनने के उपरांत क्षेत्र का समुचित विकास नगर की व्यापारिक स्थिति बेहतर होने के साथ ही पवित्र नगरी होने के बाद भी मुलताई पिछड़ेपन से उबर कर पूर्णता विकसित क्षेत्र होने की संभावना बढ़ जाती है मुलताई को जिला नहीं बना कर प्रदेश सरकार चाहे वह किसी भी दल की हो मुलताई की लगातार उपेक्षा ही की जा रही है विगत समय से क्षेत्र के लोगो द्धारा मुलताई को जिला बनाने की मुहिम चलायी गई, वही चुनाव आते ही राजनैतिक दल के नेताओ द्धारा भी जनता के इस मुददे मुलताई को जिला बनाओ का समर्थन दिया गया। एवं चुनाव जीतने के बाद मुलताई को जिला बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात की जा चुकी थी। परंतु मुलताई अभी तक नही बन पाया। मां ताप्ती का उद्गम स्थल एवं पवित्र नगरी होने के बाद भी राज्य सरकार द्धारा मुलताई को जिला बनाने की दिशा में निश्चित कदम उठाये गये है।
ये भी पढ़िए- MP NEWS : भाजपा की 150 सीटों पर हालत ख़राब, कांग्रेस देंगी नए युवाओ को मौका, क्या है कांग्रेस की स्ट्रेटजी
कब शुरू हुआ था मुलताई को जिला बनाने का अभियान
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार द्धारा विगत 2007 के पूर्व से मुलताई को जिला बनाओ अभियान चलाया गया था जिसमें उनके साथ नीतेश साहू, गगनदीप खेरे, राजेश साहू सहित अन्य द्धारा मुलताई को जिला बनाओ अभियान एक मुहिम के रूप में प्रांरभ किया गया है। जिसमें क्षेत्र के व्यापारीयो सहित आम जनता का भी समर्थन इस अभियान को मिला। किशोर सिंह परिहार चर्चा में बताया कि आगामी चुनाव में भी मुलताई को जिला बनाओ प्रमुख मुद्दा रहेगा। वही कांग्रेस की सरकार बनने पर मुलताई को जिला बनाया जायेगा। विगत 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी लेकिन अल्प समय में सरकार गिर जाने के कारण मुलताई को जिला बनाने का कार्य पूर्ण नही हो पाया। क्षेत्र की जनता के लिए एक बात जरूर विचारणीय है कि नेताओ द्धारा मुलताई को जिला बनाने का अभियान चुनावी मुददे तक सीमित बनाकर रख दिया गया है।