{Airtel International Roaming Plan}
ऑटो डेस्क एयरटेल प्लान :-
अभी भारतीय नेटवर्क मार्केट में अलग अलग कंपनियों को प्लान समय समय पर आते रहते है। परन्तु हर एक व्यक्ति अपनी इच्छा से अलग अलग सिम का इस्तेमाल करते है। और जो भी एयरटेल का उसे करते है उनके लिए कंपनी ने एक दमदार प्लान लॉन्च किया है। जिसका नाम Airtel कंपनी ने Airtel World Pass को प्लान रखा है। इस प्लान के द्वारा कंपनी ने दुनिया में करीब 184 देशों में अपनी सर्विसेस को प्रोवाइड किया है। इस प्लान के द्वारा एयरटेल कंपनी हफ्ते के 7 दिन और 24 घंटे की सुविधा प्रदान करती है।
एयरटेल Airtel World Pass प्लान :-
एयरटेल ने बहुत से रोमिंग प्लान को लेकर आये है। जो ग्राहकों को बहुत पसंद आने वाले है। आगे जाने कौन से है वो प्लान –
649 वाला प्लान :-
एयरटेल कंपनी के इस 649 रूपए वाले प्लान में आपको 1 दिन की वैलेडिटी मिलती है। एयरटेल कंपनी के इस प्लान में अमेरिका,यूरोप और कड़ी देशो में कुल 500 MB डेटा कंपनी दे रही है। इस प्लान में आपको कलिंग के लिए 100 मिनिट की सुविधा मिलती है। इस प्लान में कंपनी इनकमिंग के साथ में के साथ में लोकल इंडिया कॉल की सुविधा दे रही है। इसके साथ में आपको 10 SMS की सुविधा भी मिलती है। एयरटेल के इस प्लान में आपको 50 मिनिट कॉलिंग के लिए मिलता है। इंडिया में इस प्लान में आपको इनकमिंग के साथ में आउटगोइंग की सुविधा भी मिलती है।
899 वाला प्लान :-
एयरटेल के इस प्लान में आपको 10 दिन की वैलेडिटी मिलती है। इस प्लान में कंपनी 1 GB डाटा प्रोवाइडकरा रही है। इस प्लान मे आपको कलिंग के लिए 100 मिनिट मिलते है। इस प्लान में यूजर को इनकमिंग कॉल और लोकल दोनों की सुविधा मिलती है। इस प्लॉन में आपको 50 मिनिट कॉल के लिए मिलते है। इस प्लान में आपको कुल 10 SMS की सुविधा मिलती है अन्य देश जैसे अमेरिका कड़ी देश मालदीप और भी देशो में इस प्लान में 500 MB डेटा मिलता है।
2998 वाला बम्पर प्लान :-
इस प्लान की कीमत 2,998 रुपये है। प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी इस प्लान में अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों में कुल 5 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ ही कॉलिंग के लिए 200 मिनट मिलेंगे, जिसमें यूजर इनकमिंग के साथ-साथ लोकल और इंडिया कॉल भी कर सकता है। इसके अलावा कुल 20 एसएमएस भी मिलेंगे। तो वहीं, अफ्रीका, मालदीव और अन्य देशों के ग्राहकों को कुल 2.5 जीबी डेटा मिलेगा। कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे जिसमें भारत के लिए इनकमिंग के साथ-साथ लोकल और आउटगोइंग भी शामिल है।
ये भी पढ़े :-
Vastu Tips For Purse : जानिए कुछ खास बातें जिससे होगी धन की वर्षा !BUMPER OFFER : JIO,VI और AIRTEL उड़ाये सबके होश !
छूटे सबके पसीने नहीं होगा डाटा खत्मUNLUCKY PLANTS : 3 पौधे ऐसे हैं जिससे आप कंगाल बन सकते हैं | जिससे आप हो सकते बर्बाद !
Vastu Tips For Purse : जानिए कुछ खास बातें जिससे होगी धन की वर्षा !
Airtel International Roaming Plan