Homeऐग्रिकल्चरAgriculture Machine Subsidy Yojana :सरकार की तरफ से इन 5 कृषि यंत्रो...

Agriculture Machine Subsidy Yojana :सरकार की तरफ से इन 5 कृषि यंत्रो पर मिल रही 90 % तक की बम्फर सब्सिडी ,जानिए कैसे ले योजना का लाभ

Agriculture Machine Subsidy Yojana :सरकार की तरफ से इन 5 कृषि यंत्रो पर मिल रही 90 % तक की बम्फर सब्सिडी ,जानिए कैसे ले योजना का लाभहमारे देश में अधिकतर लोग खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के किसान भाइयों को अच्छी फसल पाने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पहले के समय में किसानों को खेती के लिए ज्यादा उपकरणों की आवश्यकता नहीं होती थी। लेकिन जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे किसानों के खेती करने के तरीके भी बदल रहे हैं। इस युग में किसानों द्वारा अधिक कमाई के लिए खेतों में आधुनिक खेती की जा रही है। इसके लिए उन्हें कई तरह की कृषि मशीनरी की जरूरत पड़ती है। (Agriculture Machine Subsidy Yojana) लेकिन ये कृषि मशीनें बाजार में बहुत महंगी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में कुछ किसान ऐसे भी हैं जो पैसों की कमी के कारण खेती के लिए आधुनिक कृषि उपकरण नहीं खरीद पाते हैं।

जानिए योजना के नाम (Know the name of the scheme)

agricultural machines
Agriculture Machine Subsidy Yojana :सरकार की तरफ से इन 5 कृषि यंत्रो पर मिल रही 90 % तक की बम्फर सब्सिडी ,जानिए कैसे ले योजना का लाभ
  1. पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Scheme)
  2. हार्वेस्टर सब्सिडी योजना (Harvester Subsidy Scheme)
  3. राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन योजना (Rajasthan Agricultural Workers Sambal Mission Scheme)
  4. कृषि मशीनरी सब्सिडी योजना (Agricultural Machinery Subsidy Scheme)
  5. फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान (Grant on agricultural machinery under Crop Residue Management Scheme)

यह भी पढ़िए –  SBI Recruitment 2023 :भारतीय स्टेट बैंक में 1031 पदों पर निकली बम्फर भर्तियां ,जानिए उम्मीदवार की आयु सीमा के साथ कैसे करे आवेदन

हार्वेस्टर सब्सिडी योजना (Harvester Subsidy Scheme)

Krishi Yantra Subsidy Yojana
Agriculture Machine Subsidy Yojana :सरकार की तरफ से इन 5 कृषि यंत्रो पर मिल रही 90 % तक की बम्फर सब्सिडी ,जानिए कैसे ले योजना का लाभ

सरकार की ओर से हार्वेस्टर मशीन (Harvester Subsidy Scheme) पर भी किसानों को सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दी जाती है। इस येाजना में किसानों को करीब 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। यदि बात की जाए हार्वेस्टर मशीन की बाजार कीमत की तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए तक होती है। यदि इस पर सरकार 40 प्रतिशत सब्सिडी देती है तो इस मशीन पर किसान को 16 लाख रुपए तक (Agriculture Machine Subsidy Yojana) सब्सिडी मिल सकती है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र के जरिये आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि हार्वेस्टर मशीन का इस्तेमाल धान और गेहूं की कटाई के लिए किया जाता है।

पोर्टल पर जाकर करे रजिस्ट्रेशन (Register on the portal)

Picsart 23 02 24 12 03 37 592 1
Agriculture Machine Subsidy Yojana :सरकार की तरफ से इन 5 कृषि यंत्रो पर मिल रही 90 % तक की बम्फर सब्सिडी ,जानिए कैसे ले योजना का लाभ

इस योजना के तहत सरकार की ओर से कई प्रकार की कृषि मशीनों जैसे- स्ट्रॉ बेलर, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर, सुपर पैडी स्ट्रॉ चॉपर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रीपर कम बाइंडर, ट्रैक्टर चलित रीपर व स्वचालित रीपर आदि अवेशष प्रबंधन के काम में आने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Agriculture Machine Subsidy Yojana) का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत इन यंत्रों पर 50 से लेकर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले हरियाणा सरकार की मेरी फसल मेरा ब्योरा (meri phasal mera byora) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना हरियाणा राज्य के किसान के लिए चलाई गई है।

यह भी पढ़िए – OMG 2 :लम्बी जटाओ में भस्म रमाये शिव के रौद्र रूप में नजर आये अक्षय कुमार ,नया पोस्टर देख फैन्स बोले हर-हर महादेव

Agriculture Machine Subsidy Yojana :सरकार की तरफ से इन 5 कृषि यंत्रो पर मिल रही 90 % तक की बम्फर सब्सिडी ,जानिए कैसे ले योजना का लाभ

कैसे करे आवेदन (how to apply)

किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की वेबसाइट पर जाकर किसान अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को (Agriculture Machine Subsidy Yojana) सब्सिडी उपलब्ध है और सरकार खेती की मशीनों पर 30% से 50% तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है। किसानों को खरीदे गए प्रत्येक कृषि यंत्र पर लगभग 40,000 से 60,000 रुपये का अनुदान प्राप्त हो सकता है। खेती के उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान करने के मध्य प्रदेश सरकार के फैसले से कई किसानों को लाभ होने की उम्मीद है जो अन्यथा इन मशीनों को खरीदने में सक्षम नहीं होते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular