Homeautomobileलम्बे अरसे बाद ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने Kia Seltos का नया Facelift...

लम्बे अरसे बाद ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने Kia Seltos का नया Facelift मॉडल होने जा रहा लॉन्च ,कम कीमतों में सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार पावर इंजन

लम्बे अरसे बाद ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने Kia Seltos का नया Facelift मॉडल होने जा रहा लॉन्च ,कम कीमतों में सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार पावर इंजन किआ मोटर्स ने साल 2019 में इंडियन मार्केट में सेल्टॉस के साथ एंट्री मारी थी और इस एसयूवी ने कंपनी को स्थापित करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब करीब 4 साल बाद सेल्टॉस को अपडेट किया जा रहा है और आज 4 जुलाई को 2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) लॉन्च हो रही है। लॉन्च से पहले इसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है और इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक और एमजी ऐस्टर जैसी गाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती आ रही है।

कार में होंगे कई सेफ्टी फीचर्स (There will be many safety features in the car)

maxresdefault 27 1
लम्बे अरसे बाद ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने Kia Seltos का नया Facelift मॉडल होने जा रहा लॉन्च ,कम कीमतों में सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार पावर इंजन

2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत और भी अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई सेल्टॉस में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, एबीएस और ईबीडी के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी मिलेंगे।

यह भी पढ़िए – देश की पहली रैपिड रेल दौड़ेगी इस महीने मे, इनॉगरेशन के लिए PMO से किया गया संपर्क, मेट्रो से कई गुना मस्त होगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल,जाने डिटेल 

Kia Seltos Facelift का पावर इंजन (Power Engine of Kia Seltos Facelift)

kia seltos 3 89280252
लम्बे अरसे बाद ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने Kia Seltos का नया Facelift मॉडल होने जा रहा लॉन्च ,कम कीमतों में सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार पावर इंजन

मौजूदा सेल्टोस (Kia Seltos Facelift) में दिया जाने वाला इंजन 1.5l फोर सिलिंडर पेट्रोल और डीजल इंजन है. जिसे 1.4l टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन को बंद करने के बाद लाया गया है, जो 140PS की पावर देने में सक्षम है. नई सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए उम्मीद की जा रही है, कि कंपनी अपनी इस नए वेरिएंट में 1.5l टर्बो पेट्रोल इंजन की पेशकश कर सकती है, जो 160PS की पावर देने में सक्षम हो सकता है. जिए कंपनी पहले से ही अपनी कैरेंस में ऑफर करती है.

यह भी पढ़िए –  Ration Card Update :राशन कार्ड धारको को मोदी सरकार ने सुनाई बड़ी ख़ुशख़बरी ,राशन कार्ड-आधार से लिंक करने पर मिलेगा इन योजनाओ का लाभ

मिलेंगे कलर ऑप्शन (Will get color options)

अपडेटेड किआ सेल्टोस (Kia Seltos Facelift)  को दो डुअल टोन स्कीम और स्पेसिफिक एक्स-लाइन मैट पेंट स्कीम सहित आठ कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular