Adipurush एक्टर प्रभास और कृति सेनन की आ रही है नई फिल्म, जाने कृति और प्रभास कितनी है फिल्म की फीस,एक्टर प्रभास और कृति सेनन की आ रही है नई फिल्म, जाने कृति और प्रभास कितनी है फिल्म की फीस, आदिपुरुष कास्ट फीस और बजट एक्टर प्रभास और कृति सेनन स्टार फिल्म आदिपुरुष पर बहुत से विवाद भी हुए,लेकिन इस फिल्म को लेकर क्रेज खत्म नहीं हुआ। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का दिल जीत लिया और इसके साथ ही अब फिल्म का नया गाना जय श्री राम(Jai Shri Ram)हो गया है।
इस मूवी का गाना और लिरिक्स सुनने के बाद आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसके आलावा क्या आपको पता है कि एक्टर प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाने के लिए कितने पैसे चार्ज किये है। अगर आप ये नहीं जानते हो तो आज हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म को करने के लिए फिल्म के इन सितारों ने कितनी फीस ली है,और इसके साथ ही हम आपको बताते है की क्या है इस फिल्म का बजट..
एक्टर प्रभास ने वसूली काफी मोटी रकम
एक्टर प्रभास साउथ के सुपरस्टार हैं ,और बाहुबली, बाहुबली 2, साहो राधेश्याम जैसी बड़ी बजट की फिल्में प्रभास कर चुके हैं। वहीं इसके साथ ओम रावत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष भी बहुत भारी-भरकम बजट में बनी है और इस फिल्म के लिए लीड एक्टर प्रभास ने भगवान राम के मैन किरदार के लिए 100-150 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्ज की है।
ये भी पढ़ें:-
TMKOC Of champk chacha new जब रोल के लिए सिर शेव करवाकर मुसीबत में पड़े बापूजी जानिए क्या हुआ था
Akashra Singh भोजपुरी एक्ट्रेस की पतली कमरिया का डांस हुआ वायरल, देख फैंस ने करे जहरीले कमेंट
फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को मिली इतनी रकम
इस फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान ने 12 करोड़ रुपए लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म में एक्टर प्रभास के साथ लीड रोल में कृति सेनन नजर आएंगी, जिनकी फीस 3 करोड़ रुपए है वहीं लक्ष्मण का किरदार निभा रहे सनी सिंह को 1.50 करोड़ रुपए दिए गए। इसके अलावा फिल्म में सोनल चौहान भी नजर आएंगी जिन्होंने 50 लाख रुपए चार्ज किए हैं। हालांकि फिल्म के VFX पर सवाल उठने के बाद इसकी रिलीज डेट जनवरी से जून में बढ़ा दी गई हैं। जल्द ही यह फिल्म रैलिस कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:-
आज खुलेगा लैंडमार्क कोर्स का IPO, पैसा लगाने से पहले जान ले बड़ी जनकारीया