Homeबॉलीवुड न्यूज़Adipurush :'तेरे बाप का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया'...

Adipurush :’तेरे बाप का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया’ आदिपुरुष के यह टपोरी डायलॉग सुन खोलेगा आपका खून ,पुरे फिल्म की लगा दी वाट

Adipurush :’तेरे बाप का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया’ आदिपुरुष के यह टपोरी डायलॉग सुन खोलेगा आपका खून ,पुरे फिल्म की लगा दी वाट पौराणिक कहानी पर बनी आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म को आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है, जिसे देखने के लिए हर जगह दर्शकों का हूजुम लगा रहा है। फिल्म की चाहत में लोग इतने दीवाने रहे कि सुबह जगह नहीं मिली तो कई घटों तक अपने शोर का इंतजार करते दिखे। फिल्म तो रिलीज हो गई और बड़ी संख्या में लोगों ने इसे देख भी लिया।

पड़ोसी मुल्क में Adipurush को लेकर विरोध प्रदर्शन

दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क नेपाल की राजधानी काठमांडू में फिल्म की कुछ चीजों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया। वैसे तो आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म रामायण पर बनी हुई है, जिसे सुनकर आपको लगेगा की हमें अच्छे विचार और संस्कार सीखने को मिलेंगे, लेकिन कुछ ऐसे डायलॉग हैं, जो लोगों के बीच मजाक का केंद्र बिन्दु बन गए।

c4991166 465e 11ed b45c 96b88fd91a1d 1665160921453
Adipurush :’तेरे बाप का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया’ आदिपुरुष के यह टपोरी डायलॉग सुन खोलेगा आपका खून ,पुरे फिल्म की लगा दी वाट

यह भी पढ़िए – loans घर बैठे बैठे कुछ ही सेकंड में पाये 2 लाख तक का loan , Paytm के App पर मर्चेंट पेमेंट्स से

Adipurush :’तेरे बाप का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया’ आदिपुरुष के यह टपोरी डायलॉग सुन खोलेगा आपका खून ,पुरे फिल्म की लगा दी वाट

Adipurush फिल्म में बोले यह टपोरी डायलॉग

सोशल मीडिया पर कई लोग (Adipurush) फिल्म के डायलॉग की आलोचना कर रहे हैं. रामायण पर बनी फिल्म से लोग यही उम्मीद कर रहे थे कि इसमें शालीन भाषा का प्रयोग किया होगा, लेकिन इस फिल्म में ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे…’, ‘कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की…’, ‘तेरे बाप का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया…’ – इस तरह के डायलॉग हैं, जो लोगों के गले नहीं उतर रहे हैं. ऐसी भाषा को सुन लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

1683121627282 adipurush trailer
Adipurush :’तेरे बाप का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया’ आदिपुरुष के यह टपोरी डायलॉग सुन खोलेगा आपका खून ,पुरे फिल्म की लगा दी वाट

यह भी पढ़िए –  Insurance ट्रैन टिकट बुक करते समय इस विकल्प को न करे नजरअंदाज कुछ पैसो में मिलेगा लाखो का बीमा

Adipurush में रामजी और सीता माता का किरदार

आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, सोनल चौहान भी हैं. इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. यह 500 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है. फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति माता सीता और सैफ रावण के रोल में हैं.

Adipurush :’तेरे बाप का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया’ आदिपुरुष के यह टपोरी डायलॉग सुन खोलेगा आपका खून ,पुरे फिल्म की लगा दी वाट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular