Tarak Mehta ka Ooltah chasmah के लेखक अभिषेक मकवाना(Abhishek Makavana) ने की आत्महत्या, परिवार का दावा किया गया ब्लैकमेल मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अभिषेक ने 27 नवंबर को आत्महत्या की थी। उनके घरवालों का आरोप है कि अभिषेक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए थे और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था,अभिषेकहै। को उनके मुंबई के कांदिवलीस्थित घर में पंखे से लटका पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है। इस मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak Mehta ka Ooltah chasmah) सीरियल के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना (Abhishek Makavana)ने आत्महत्या कर ली है।अभिषेक का एक सुसाइड नोट सामने आया है। मुंबई पुलिस के जरिए सामने आ रही जानकारी के अनुसार अभिषेक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है। इसमें उन्होंने पैसे की तंगी के बारे मैं लिखा है।
अभिषेक ने 27 नवंबर को आत्महत्या की थी। उनके घरवालों का आरोप है कि अभिषेक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए थे और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। अभिषेक को उनके मुंबई के कांदिवली स्थित घर में पंखे से लटका पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है। इस मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया है।
परिवार को नहीं था दिक्कतों का अंदाजा
बताया जा रहा है कि अभिषेक मकवाना (Abhishek Makavana) के घरवालों को उनकी दिक्कतों के बारे में पता नहीं था। उनके भाई जेनिस ने बताया कि लेखक की मौत के बाद उन्हें उनकी आर्थिक दिक्कतों के बारे में पता चला, क्योंकि उन्हें अलग-अलग नंबर से लोगों के फोन आने शुरू हुए ,उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने भाई का ई-मेल चेक किया ,क्योंकि जब से वो गुजरा है। मुझे लोग फोन करके पैसे मांग रहे हैं, जो उसने उधार लिए थे।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के हुए 3500 एपिसोड पुरे जानिए पूरी खबर कैसे किये सेलिब्रेट
Abhishek Makavana TMKOC में तारक मेहता के लेखक ने की आत्महत्या, परिवार को किया ब्लैकमेल,अब शो का क्या होगा ?