HomeमनोरंजनAbhishek Makavana TMKOC में तारक मेहता के लेखक ने की आत्महत्या, परिवार...

Abhishek Makavana TMKOC में तारक मेहता के लेखक ने की आत्महत्या, परिवार को किया ब्लैकमेल,अब शो का क्या होगा ?

 

Tarak Mehta ka Ooltah chasmah के लेखक अभिषेक मकवाना(Abhishek Makavana) ने की आत्‍महत्‍या, परिवार का दावा किया गया ब्लैकमेल मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अभिषेक ने 27 नवंबर को आत्महत्या की थी। उनके घरवालों का आरोप है कि अभिषेक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए थे और उन्हें ब्‍लैकमेल किया जा रहा था,अभिषेकहै। को उनके मुंबई के कांदिवलीस्थित घर में पंखे से लटका पाया गया था।  पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है। इस मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया

 

taarak mehta ka ooltah chashmah 1594821474
Abhishek Makavana TMKOC में तारक मेहता के लेखक ने की आत्महत्या, परिवार को किया ब्लैकमेल,अब शो का क्या होगा ?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak Mehta ka Ooltah chasmah) सीरियल के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना (Abhishek Makavana)ने आत्‍महत्‍या कर ली है।अभिषेक का एक सुसाइड नोट सामने आया है। मुंबई पुलिस के जरिए सामने आ रही जानकारी के अनुसार अभिषेक ने आत्‍महत्‍या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है। इसमें उन्होंने पैसे की तंगी के बारे मैं लिखा है।

tmkoc22 landscape thumb
Abhishek Makavana TMKOC में तारक मेहता के लेखक ने की आत्महत्या, परिवार को किया ब्लैकमेल,अब शो का क्या होगा ?

अभिषेक ने 27 नवंबर को आत्महत्या की थी।  उनके घरवालों का आरोप है कि अभिषेक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए थे और उन्हें ब्‍लैकमेल किया जा रहा था। अभिषेक को उनके मुंबई के कांदिवली स्थित घर में पंखे से लटका पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है।  इस मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया है।

परिवार को नहीं था दिक्कतों का अंदाजा

बताया जा रहा है कि अभिषेक मकवाना (Abhishek Makavana) के घरवालों को उनकी दिक्कतों के बारे में पता नहीं था। उनके भाई जेनिस ने बताया कि लेखक की मौत के बाद उन्हें उनकी आर्थिक दिक्कतों के बारे में पता चला, क्योंकि उन्हें अलग-अलग नंबर से लोगों के फोन आने शुरू हुए ,उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने भाई का ई-मेल चेक किया ,क्योंकि जब से वो गुजरा है। मुझे लोग फोन करके पैसे मांग रहे हैं, जो उसने उधार लिए थे।

Abhishek 1 1
Abhishek Makavana TMKOC में तारक मेहता के लेखक ने की आत्महत्या, परिवार को किया ब्लैकमेल,अब शो का क्या होगा ?

यह भी पढ़े 

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था

taarak mehta ka ooltah chashmah जानिए कैसे शुरू हुआ था तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो जो आपका प्यार मनपसंदिया बन गया है

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Wedding: तारक मेहता के शो मे काम करने वाली एक्टर ने की दूसरी शादी, देखे विडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के हुए 3500 एपिसोड पुरे जानिए पूरी खबर कैसे किये सेलिब्रेट

तारक मेहता की सोनू को भी चढ़ा शरीर के खास अंग दिखाने का शौक, कपड़े निकाल मिरर के सामने हुई खड़ी तो मच गया हंगामा

Abhishek Makavana TMKOC में तारक मेहता के लेखक ने की आत्महत्या, परिवार को किया ब्लैकमेल,अब शो का क्या होगा ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular