Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के अब्दुल, कभी 50 रुपये कमाते थे अब जानिए इनकी लाइफ स्टाइल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
फैमस कॉमेडी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले काफी सालों से लोगों का काफी मनोरंजन करते आ रहा है. इस शो के हर किरदार को लोग बहुत पसंद करते हैं. इस शो में कई कैरेक्टर ऐसे भी हैं जो शो की शुरुआती से ही बने हुए हैं और उन्हीं कैरेक्टर्स में से एक हैं अब्दुल,अब्दुल किरदार निभाने वाले शरद सांकल को इंडस्ट्री में एंट्री के लिए 27 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. आ अब्दुल यानि शरद सांकल ने अब तब 35 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया है| अब्दुल भी कुछ ऐसे ही हैं. जो यूं तो अपने काम से काम रखते हैं लेकिन गोकुलधामवासियों पर अपनी जान छिड़कते हैं. इस रोल को पिछले 15 सालों से अभिनेता शरद सांकला ही निभाते आ रहे हैं. और वो इस रोल में इस कदर पसंद करते है कि अब अब्दुल के किरदार में कोई और चेहरा सूट नहीं करता
अब्दुल यानि शरद सांकल की 50 रूपए कमाई से की शुरुवात
जी हाँ आपको जानकर ये हैरानी होगी की शरद सांकला यानि अब्दुल इनकी पहली कमाई 50 रुपए से ही चालू की है . 1990 में मूवी आई थी वंश जिसमें वो छोटे से कॉमिक रोल में दिखाए गए थे कहा जाता है कि इस मूवी के लिए उन्हें सिर्फ 50 रुपए ही दिए गए थे. उसके बाद उन्हें छोटे बड़े कॉमेडी वाले रोल में देखा गया था अब्दुल ने बाजीगर से बादशाह मूवी तक के किरदार निभाए है अब्दुल जब भी स्क्रीन पर आते है तो खूब हसते है|
जानिए अब्दुल की लाइफ स्टाइल
ये है शरद सांकला की लाइफ स्टाइल इनके मुंबई में दो रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं. उनका एक रेस्टोरेंट पार्ले प्वॉइंट जुहू में है और दूसरा चार्ली कबाब अंधेरी में है. इंटरव्यू के दौरान शरद ने बताया कि शो कब तक चले पता नहीं, इसलिए फ्यूचर इन्वेस्टमेंट और बच्चों के ब्राइट फ्यूचर को करने के लिए तो डबल मेहनत करनी ही पड़ती है यही कारण है कि शरद ने मुंबई में दो रेस्टोरेंट खोले हैं. ये है रेस्टोरेंट के मालिक|
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के अब्दुल, कभी 50 रुपये कमाते थे अब जानिए इनकी लाइफ स्टाइल