HomeTrendingAaj ka Rashifal 2 December : मेष समेत इन राशियों के लोग...

Aaj ka Rashifal 2 December : मेष समेत इन राशियों के लोग बहुत बचकर पार करें समय, ये लोग पास रखें हरी वस्तु

Aaj ka Rashifal 2December today horoscope: ज्योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय से जानिए 2 December 2022 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। जानें आज का राशिफल-

ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में मंगल और राहु का संयोग बन रहा है। यह एक अंगार योग है। आने वाले 45-50 दिन बहुत ध्‍यान देकर चलना होगा। स्‍वास्‍थ्‍य के लिए यह स्थिति ठीक नहीं है। वृषभ राशि में चंद्रमा, बुध और शुक्र हैं। यह सुखद स्थिति है। सूर्य मिथुन राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में वक्री होकर हैं। अकेले गुरु इस समय स्‍वग्रही होकर मीन राशि में बैठे हैं।

राशिफल-

मेष-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रक्‍त संक्रमण हो सकता है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। धन की स्थिति अच्‍छी है, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी नहीं है। बचकर पार करें। लाल वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

Aaj ka Rashifal 2 December : मेष समेत इन राशियों के लोग बहुत बचकर पार करें समय, ये लोग पास रखें हरी वस्तु
Aaj ka Rashifal 2 December : मेष समेत इन राशियों के लोग बहुत बचकर पार करें समय, ये लोग पास रखें हरी वस्तु

वृषभ-हर दृष्टिकोण से शुभ समय है लेकिन खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। ये खर्च दवा इत्‍यादि में न हो इसके लिए ध्‍यान रखें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। शुभ कार्यों में खर्च होगा लेकिन मन थोड़ा परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ी कमजोरी रहेगी। प्रेम और संतान की स्थिति में थोड़ी दूरी रहेगी लेकिन प्रेम बना रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-थोड़ा ध्‍यान देना पड़ेगा लेकिन फिलहाल स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति सुखद है। इसके अलावा आय के नवीन मार्ग बन रहे हैं। मन बहुत अच्‍छी स्थिति में है। सब कुछ ठीक-ठाक है लेकिन प्रेम और संतान की स्थिति धीरे-धीरे थोड़ी गड़बड़ हो सकती है। इसका ध्‍यान रखें। किसी नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। लाल वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-थोड़ा सी बेहतर और थोड़ी खराब स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है लेकिन मान-सम्‍मान पर ध्‍यान रखें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति में थोड़ी दूरी दिख रही है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्णु की अराधना करें और काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य सुखद है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। एक अच्‍छी स्थिति दिख रही है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-अभी जोखिम बना हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सुखद समय है। आपका बचाव पक्ष थोड़ा कमजोर है इसलिए आपको ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। एक सुखद समय है। रंगीन वातावरण है। हर दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। संतान और प्रेम का भरपूर सहयोग मिलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

धनु-शत्रुओं से भी लाभ होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति में थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है। सोच से थोड़े नकारात्‍मक बने रहे सकते हैं। ध्‍यान रखें। बजरंग बली की अराधना करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-अब सुखद स्थिति शुरू हो चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। भौतिक सुख सम्‍पदा में वृद्ध‍ि होगी। मन प्रफुल्लित रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-घर में खुशहाल वातावरण रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति सुधरेगी। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। मन सुखद रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-व्‍यापारिक संतुलन बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम का सहयोग मिलेगा। एक सुखद समय कहा जाएगा। बस भाग्‍य पर भरोसा करके रहने की जरूरत नहीं है। ज्‍यादा करेंगे तो कम परिणाम मिलेगा या जितना करेंगे उतना ही परिणाम मिलेगा। भाग्‍यवश कोई काम नहीं होगा। बाकी आपकी स्थिति अच्‍छी दिख रही है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular