Homeसरकारी योजनाAadhar card update :जाने कीस तारीख तक फ्री मे अपडेट कर सकते...

Aadhar card update :जाने कीस तारीख तक फ्री मे अपडेट कर सकते ही आधार कार्ड , uidai ने बढ़ाई डेडलाइन

क्या आप भी अपने आधार कार्ड की डिटेल्स जैसे नाम, पता और नंबर में कुछ बदलाव करना चाहते हैं । तो यह खबर आपके लिए है । 15 मार्च को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण  ने 14 जून तक आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन दस्तावेज अपडेट करने की सुविधा दी गई  थी, जिसके बाद इसे 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है । अब इसे 14 सितंबर तक अपडेट कराया जा सकेगा और इसके लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. इससे पहले, निवासियों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेज़ों को अपडेट करने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता था।

Aadhaar Card Download New Rules
Aadhar card update :जाने कीस तारीख तक फ्री मे अपडेट कर सकते ही आधार कार्ड , uidai ने बढ़ाई डेडलाइन

खुसखबरी” अब लाखों लोगों को मिलेगा लाभ । 

uidai  ने सभी  को अपने आधार में दस्तावेजों को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देने का फैसला किया है. इससे कई  लोगों को फायदा होगा । आधार अपडेट अब 14 सितंबर तक फ्री में किया जाएगा. आधार एनरोलमेंट एंड अपडेट रेगुलेशन, 2016 के अनुसार निवासी आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 वर्ष पूरे होने पर आधार में अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार पहचान का प्रमाण प्रस्तुत करके अपडेट कर सकते हैं ।

 Aadhaar Card Update करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद ‘माई आधार’ विकल्‍प में जाएं.
  • फिर Update Your Aadhaar विकल्‍प पर क्लिक करें.
  • अब आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने वाले विकल्‍प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद लॉग इन करें, जिसमें आप 12 डिजिट का आधार संख्‍या, कैप्‍चा कोड भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
maxresdefault 2023 06 10T235922.726
Aadhar card update :जाने कीस तारीख तक फ्री मे अपडेट कर सकते ही आधार कार्ड , uidai ने बढ़ाई डेडलाइन
  • रजिस्‍टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके आप लॉग इन कर सकते हैं.
  • इसके बाद अब अपडेट आधार पर जाएं और फिर प्रोसिड टू आधार पर‍ क्लिक करें.
  • अब आपके सामने मौजूदा एड्रेस या फिर जो एड्रेस आप बदलना चाहते हैं उसका विकल्‍प आएगा.
  • यहां आपको नया एड्रेस फील करना है और फिर एक सपोर्टिंग डॉक्‍यूमेंट का विकल्‍प चुनना होगा, जिसमे आपका नया ।
  • फिर चेक बॉक्‍स को सेलेक्‍ट करके नेक्‍स्‍ट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको 50 रुपए का पेमेंट करना होगा, पेमेंट के बाद एक रिसिप्‍ट मिलेगी.
  • 24 घंटे में आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हो जाएगा ।

यह भी जाने :-

ADHAR CARD UPDATE : घर बैठे करे आधारकार्ड में सुधार जानिए कितना खर्चा होगा

Aadhaar Card Update यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो जल्द कराये ये काम, वरना टूट पड़ेगा मुसीबतों का पहाड़ 

AADAR CARD PAR FARJI SIM : जानिए क्या आपके भी आधारकार्ड पर फर्जी सिम रजिस्टर्ड ही

Aadhar New Update सावधान जानिए अपने आधार कार्ड की असली या नकली पहचान, घर बैठे कैसे करे 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular