Homeautomobile90Kmpl के धाकड़ माइलेज के साथ पेश हुई युवा दिलो की राजा...

90Kmpl के धाकड़ माइलेज के साथ पेश हुई युवा दिलो की राजा गाड़ी Hero Splendor Xtec, कम कीमत के साथ फीचर्स ऐसे की सब कहने लगे तू चीज बड़ी है मस्त मस्त

90Kmpl के धाकड़ माइलेज के साथ पेश हुई युवा दिलो की राजा गाड़ी Hero Splendor Xtec, कम कीमत के साथ फीचर्स ऐसे की सब कहने लगे तू चीज बड़ी है मस्त मस्त वित्त वर्ष 2024 का पहला महीना (अप्रैल 2023 – मार्च 2024) टू व्हीलर सेगमेंट के लिए शानदार रहा है. टॉप 10 लिस्ट में शामिल मोटर साइकिलों और स्कूटरों की बिक्री में 23.79 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ देखी गई है. टॉप 10 दुपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2023 में 10,25,782 यूनिट रही, जो अप्रैल 2022 में 8,28,643 यूनिट्स थी. सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में भले ही हीरो स्प्लेंडर Hero Splendor Xtec रही हो।

Hero Splendor Xtec के फीचर्स

Hero Splendor Xtec में फीचर्स की एक लंबी लिस्ट दी गई है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कंपनी की Xtec तकनीक को शामिल किया गए है। नई बाइक में सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर, फुली डिजिटल डिस्प्ले और इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे कनेक्टिविटी सुविधायें दी गई हैं।इसके अलावा इसमें आपको नए संदेश अलर्ट, आरटीएमआई (रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर) और कम ईंधन संकेतक के साथ दो ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़िए – Swift को मिट्टी में मिलाने आ गई Maruti की Alto 800 नए टॉप वेरिएंट,कम कीमत और लक्जरी फीचर्स के साथ दमदार पावर इंजन

Hero Splendor Xtec का पावर फुल इंजन

maxresdefault 50
90Kmpl के धाकड़ माइलेज के साथ पेश हुई युवा दिलो की राजा गाड़ी Hero Splendor Xtec, कम कीमत के साथ फीचर्स ऐसे की सब कहने लगे तू चीज बड़ी है मस्त मस्त

अगर इंजन की बात करें तो स्प्लेंडर प्लस Xtec में 7.2cc वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क देता है। इस यूनिट को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक के सस्पेंशन ड्यूटी में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक शामिल हैं, जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक द्वारा की जाती है।

यह भी पढ़िए – ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका सिर्फ 10 हजार में घर लाएं Honda Activa जाने डिटेल्स

क्या होंगी Hero Splendor Xtec की कीमत 

भारतीय बाजार में नई 2023 Hero Splendor Xtec की एक्स-शोरूम कीमत 70,658 रुपये से 72,978 रुपये है। यह भी जानना भी अहम है कि कंपनी ने हाल ही में भारत में स्प्लेंडर का एक हाई-टेक वर्जन पेश किया, जिसका नाम Hero Splendor XTEC (हीरो स्प्लेंडर एक्सटीईसी) है।

यह भी पढ़िए – TVS Apache :जबरदस्त इंजन के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गई है TVS Apache बाइक, जाने डिटेल्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular