Washing machine: ठंड के इस मौसम में लोगों वॉशिंग मशीन की जरूरत ज्यादा महसूस होती है। इस मौसम में कपड़े धोना और उसे ड्राई करना बड़ा मुश्किल होता है।
ऐसी स्थिति में फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन आपके काम आ सकती है। इसमें कपड़े धोना और ड्राई करना ज्यादा आसान होता है। अगर वॉशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपको बताते हैं कुछ किफायती रेंज में आने वाली ब्रांडेड फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के बारे में, जिनमें फीचर्स कमाल के तो मिलेंगे ही, एनर्जी रेटिंग बढ़िया होगी और ये आपके बजट में भी आसानी से फिट हो जाएगी…
आप सैमसंग के इस वॉशिंग मशीन को 15000 रुपये से कम की रेंज में खरीद सकते हैं। यह 6.5 Kg की कैपेसिटी के साथ आती है और 680 RPM की ताकत से चलती है। इसमें आपको 6 वॉश प्रोग्राम मिलते हैं – नार्मल, क्विक वॉश, डेलीकेट्स, सोक + नार्मल, एनर्जी सेविंग, इको टब क्लीन, जो आपके हर तरह के कपड़ों को बेहतरीन तरीके से क्लीन करने में मदद करते हैं। इसमें LED कंट्रोल पैनल, पॉवर वॉशिंग के लिए सेंट्रल जेट टेक्नोलॉजी, मानसून मोड दिए गए हैं। एयर टर्बो, ऑटो-रीस्टार्ट, वॉटर-लेवल इंडिकेटर सिलेक्टर और चाइल्ड-लॉक जैसे फीचर्स के साथ मिलती है।
अमेजन पर इसकी कीमत 14,590 रुपये है। इसे 697 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर आपको दो साल की वारंटी भी दे रही है।