आपको बता दे कि इसके ऑफिशियल लॉन्च में करीब सप्ताह पहले ही इस दमदार एसयूवी के तमाम फीचर्स के बारे में पता लग चुका है। उसके लॉन्च से पहले सभी कह रहे हैं कि इसमें सारे XUV700 फीचर्स मिलने वाले हैं पर चलिए जानते हैं वह 7 फीचर्स के बारे में जो Scorpio N को XUV700 से अलग करते हैं।
लोगों का मनपसंद Panoramic Sunroof फीचर:
महिंद्रा XUV700 में पैनोरमिक सनरूफ देती है लेकिन नई स्कॉर्पियो एन में केवल सिंगल पैन सनरूफ यूनिट ही मिलने वाला है। इस कीमत में आपको सिर्फ छोटे से सनरूफ से काम चलाना होगा।
यह भी पढ़े:-यहां से सिर्फ 10 हजार में खरीदें 2022 मॉडल Hero Splendor Plus बाइक, अभी पढ़ें डिटेल्स
Big Screen और Digital Driver’s Display का फीचर:
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) में कंपनी का नया एड्रेनॉक्स पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है। लेकिन नए फंक्शन वाली इस डिस्पले का साइज 8 इंच का होने वाला है, जो XUV700 और सेगमेंट की अन्य सभी कारों से छोटा है। वहीं इसमें आपको फूली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी नहीं मिलने वाला है।
Memory Function for Driver’s Seat:
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में XUV 700 जैसे ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फंक्शन नहीं मिलने वाला है। इस फीचर से आप एक टैप करके ड्राइवर की सीट को अपने पसंदीदा स्थान पर ऑटोमेटिक तरीके से सेट कर सकते हैं।
Driver Drowsiness System:
XUV700 में अगर ड्राइवर को नींद आने लागे तो उस स्थिति में उसे अलर्ट करने का फीचर मिलता है। इसके जरिए कार संभावित दुर्घटना को रोकने में एक अहम भूमिका निभाती है। यह फीचर आपको Scorpio N में नहीं मिलने वाला
नई Smart Door Handles:
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के डिजाइन में कंपनी ने बहुत से बदलाव किए है। लेकिन इन सब के बावजूद इसमें फ्लश फिटिंग डोर हैंडल की कमी दिखती है, जो हाल ही में एक्सयूवी700 में देखने को मिला था। यह फीचर इस कार को सबसे बिलकुल अलग बनाता है।
सेफ्टी फीचर ADAS:
Mahindra XUV700 में ग्राहकों को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आने वाली पहली बजट कार थी। लेकिन स्कॉर्पियो एन जैसी दमदार एसयूवी में यह सुरक्षा फीचर नहीं मिलने वाली है।
फुली AC Row:
Mahindra XUV700 की तरह Scorpio N भी तीन पंक्ति में बैठने की सुविधा दी गई है। जिसमें आखिरी रो में फ्रंट फेस सीटें होती हैं। पर इसके बावजूद इसमें आपको 3rd Row AC वेंट नहीं मिलता है।