Homeब्रेकिंग न्यूज़7वें आसमान से औंधे मुँह गिरे Gold के दाम, अब ₹30298 प्रति...

7वें आसमान से औंधे मुँह गिरे Gold के दाम, अब ₹30298 प्रति 10 ग्राम में खरीदें..

डेस्क : बीते कुछ दिनों से सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। यदि आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी और काम की खबर है। एकबार फिर से सोना 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 59000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिक रहा है। इसके साथ ही अपने ऑलटाइम हाई से सोना तकरीबन 4400 और चांदी 22000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रही है।

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट छुट्टियों के दिन बंद रहता है। ऐसे में शनिवार और रविवार को बंद होने के चलते अब बाजार सीधे सोमवार को खुलेगा। दरअसल, राष्ट्रीय छुट्टी के साथ-साथ को इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने-चांदी के रेट शनिवार और रविवार को जारी नहीं करती है।

Gold Rate

7वें आसमान से औंधे मुँह गिरे Gold के दाम, अब ₹30298 प्रति 10 ग्राम में खरीदें.. 40

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट छुट्टियों के दिन बंद रहता है। ऐसे में शनिवार और रविवार को बंद होने के चलते अब बाजार सीधे सोमवार को खुलेगा। दरअसल, राष्ट्रीय छुट्टी के साथ-साथ को इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने-चांदी के रेट शनिवार और रविवार को जारी नहीं करती है।

Demo Video

gold-three-1

7वें आसमान से औंधे मुँह गिरे Gold के दाम, अब ₹30298 प्रति 10 ग्राम में खरीदें.. 41

आपको बता दें कि शुक्रवार को सोना 928 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51791 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सोना 296 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50863 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। अगर चांदी की बात करें तो 1030 रुपये सस्ता होकर 58803 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। साथ ही गुरुवार को चांदी 1050 रुपये सस्ता होकर 58803 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

अब इस तरह से शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 928 रुपये महंगा होकर 51791 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 925 रुपये महंगा होकर 51584 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 850 रुपये महंगा होकर 47441 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 696 रुपये महंगा होकर 38843 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 538 रुपये महंगा होकर 30298 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें   UIDAI ने कैंसिल किए 6 लाख लोगों के Aadhar Card, देखें – इस लिस्ट में कहीं आपका नाम तो नहीं..

मालुम हो कि रूस और यूक्रेन के बीच बीते 128 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में में सोने और चांदी की कीमत में दुनियाभर में हलचल देखी जा रही है। अब अगर आप घर बैठे 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानना चाहते हैं तो इसके लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में आपको एक SMS के जरिए करेंट रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए आप www।ibja.co या ibjarates.com पर भी देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular