6 Colour MARAZZO MAHINDRA जबरदस्त माइलेज और फीचर्स के साथ शानदार लुक महिंद्रा की इस कार मे मिल रहा है, मराजो के लिए कंपनी ने इटैलियन डिजाइन फर्म पेनिनफेरिना का पूरी तरह इस्तेमाल किया, जिसका कंपनी ने हाल ही में टेकओवर किया है। बिल्कुल नई टीम ने मराजो पर काम किया और नतीजा एक ऐसी गाड़ी के रूप में आया जो महिंद्रा फैमिली की होते हुए भी एक बिल्कुल नए रंग और रूप की गाड़ी लगती है।
इसका डिजाइन शार्क से इंस्पायर है। फ्रंट से लेकर बैक तक और खासकर इसके अलॉय वील्ज के डिजाइन में शार्क के क्लू मिलते हैं।कैबिन की प्लास्टिक क्वॉलिटी और फिट-फिनिश काफी बेहतर है।
इसमें दिया गया एयरक्राफ्ट स्टाइल का हैंड ब्रेक लीवर काफी यूनीक और कूल लगता है। गाड़ी में काफी यूटिलिटी स्पेस मिलती है, लेकिन कुछ कमियां भी खलती हैं, जैसे जब गेट बंद होते हैं तो सेकंड रो के दरवाजों में रखी बॉटल निकालने में काफी दिक्कत होती है।
6 Colour MARAZZO MAHINDRA जबरदस्त माइलेज और फीचर्स के साथ शानदार लुक महिंद्रा की इस कार मे मिल रहा है
MAHINDRA MARAZZO FEATURE
इस कार का बेस्ट फीचर रूफ माउंटेड एसी लगा जो बेहद कूल दिखता है। इसमें डिस्फ्यूज फंक्शन भी दिया है, जो पूरे कैबिन में बिना डायरेक्ट हवा फेंके कूलिंग करता है। 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर्स से लैस है। यह रिवर्स पार्किंग कैमरे के लिए स्क्रीन का भी काम करता है।
लंबी दूरी के सफर में क्रूज कंट्रोल का फीचर बेहद काम का साबित होता है। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस-ईबीडी और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। हालांकि, टॉप वेंरियंट्स में हम ज्यादा एयरबैग्स के ऑप्शन की उम्मीद कर रहे थे।\
यह भी पढ़े:-
6 Colour MARAZZO MAHINDRA जबरदस्त माइलेज और फीचर्स के साथ शानदार लुक महिंद्रा की इस कार मे मिल रहा है
MAHINDRA MARAZZO CAR 6 COLOR
Iceberg White
Acqua Marine
Mariner Maroon
Oceanic Black
Poseidon Purple
Shimmering Silve
6 Colour MARAZZO MAHINDRA जबरदस्त माइलेज और फीचर्स के साथ शानदार लुक महिंद्रा की इस कार मे मिल रहा है
MAHINDRA MARAZZO SPACE
यह कार न सिर्फ कीमत, बल्कि साइज के हिसाब से यह गाड़ी मारुति की अर्टिगा और टोयोटा इनोवा के बीच में आती है। हालांकि, इंटीरियर स्पेस के मामले में यह अर्टिगा से काफी आगे है और इनोवा को कड़ी टक्कर देती है।
यह भी पढ़े:-
Tata Tiago भारत में लांच हुई टाटा टिआगो की सस्ती इलेक्ट्रिक कार ,बढ़ने वाली है मुसीबत ,
6 Colour MARAZZO MAHINDRA जबरदस्त माइलेज और फीचर्स के साथ शानदार लुक महिंद्रा की इस कार मे मिल रहा है