Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजार50 प्रतिशत की सब्सिडी पर मछलियों का बीमा कराने के लिए आवेदन...

50 प्रतिशत की सब्सिडी पर मछलियों का बीमा कराने के लिए आवेदन करें

मत्स्य फसल बीमा योजना के तहत आवेदनफसल बीमा, पशुधन बीमा के बाद अब मछली पालन करने वालों के लिए भी सरकार ने “मत्स्य-फसल बीमा योजना” शुरू की है | इसके अंतर्गत मछली पालक किसान अपनी मछलियों का बीमा करा सकते हैं, जिससे मछली पालन में आकस्मिक क्षति होने पर भरपाई की जाएगी | बिहार सरकार ने राज्य के मछली पालने वाले किसानों के लिए यह योजना लेकर आई है | इस योजना के तहत एक वर्ष के अंदर मछली मरने या किसी अन्य प्रकार से नुकसानी होने पर मत्स्य पालक को भरपाई की जाएगी | इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |योजना के तहत कितने अवयव को शामिल किया गया है ?मत्स्य फसल–बीमा योजना के तहत मछली पालन के तहत आने वाले विभिन्न अवयवों को शामिल किया गया है | यह सभी उप योजना इस प्रकार है :-तालाब मात्स्यिकी से “मत्स्य उत्पादन”नर्सरी / रियारिंग तालाब प्रबंधन से “मत्स्य बीज” (फ्राई/ फिंगरलिंग) का उत्पादनकार्प हैचरी संचालन हेतु “मत्स्य प्रजनकों (ब्रुडर)” का उत्पादनमछली पालक किसानों को कितना प्रीमियम देना होगा ?ऊपर दिये तीनों योजनाओं के लिए मछली पालने वाले किसानों को कुछ प्रीमियम का भुगतान करना होगा| योजना के तहत तीनों योजनाओं के लिए प्रीमियम राशि सरकार ने तय कर दी है | यह प्रीमियम राशि इस प्रकार है :-तालाब मात्स्यिकी से “मत्स्य उत्पादन” :- इस योजना के तहत 20,700 + GST की प्रीमियम राशि प्रति हैक्टेयर तय की गई है |नर्सरी/रियारिंग तालाब प्रबंधन से “मत्स्य बीज” (फ्राई/ फिंगरलिंग) का उत्पादन :- इस योजना के तहत 52,500 + GST प्रीमियम राशि प्रति हैक्टेयर तय की गई है |कार्प हैचरी संचालन हेतु “मत्स्य प्रजनकों (ब्रुडर)” का उत्पादन :- इस योजना के तहत 56,250 + GST का प्रीमियम राशि प्रति हैक्टेयर तय की गई है |सरकार मछली बीमा पर कितनी सब्सिडी देगी ?ऊपर दिये गये तीनों योजनाओं के लिए सभी प्रीमियम राशि पर 50% की सब्सिडी दे रही है | किसान जितना प्रीमियम राशि देगा उस पर राज्य सरकार 50 प्रतिशत की सब्सिडी देगी |मत्स्य पालक को योजना के तहत अधिकतम बीमित राशि कितनी दी जाएगी?मत्स्य फसल – बीमा योजना के तहत तीन प्रकार की योजनाओं को शामिल किया गया है | सभी के लिए बीमा राशि तय कर दी गई है | यह बीमा राशि योजना के तहत 80 प्रतिशत की नुकसानी पर दी जाएगी | योजना के तहत भरपाई के लिए घटना के 24 घंटे के अंदर लाभार्थी द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं कंपनी को 48 घंटे के अंदर जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा कम्पनी को सूचित करना आवश्यक है |यह बीमा राशि इस प्रकार है :-तालाब मात्स्यिकी से “मत्स्य उत्पादन” :- इस योजना के तहत अधिकतम बीमा राशि 2.76 लाख रूपये का रखा गया है |नर्सरी / रियारिंग तालाब प्रबंधन से “मत्स्य बीज” (फ्राई/ फिंगरलिंग) का उत्पादन :- इस योजना के तहत अधिकतम बीमा राशि 7.00 लाख रूपये का रखा गया है |कार्प हैचरी संचालन हेतु “मत्स्य प्रजनकों (ब्रुडर)” का उत्पादन :- इस योजना के तहत अधिकतम बीमा राशि 7.50 लाख रूपये तय की गई है |योजना में चयन के लिए पत्रता क्या है ?योजना बिहार के तालाब में मछली पालन करने वाले किसानों के लिए है | इसके चयन के लिए राज्य सरकार ने विभन्न प्रकार के पत्रता सुनिश्चित की है |योजनान्तर्गत वैसे मछुआ / मत्स्य पालक / मत्स्य बीज उत्पादक आदि आच्छदित होंगे जो तालाब मात्स्यिकी से मत्स्य–उत्पादन, नर्सरी / रियारिंग तालाब प्रबंधक से मत्स्य बीज (फ्राई फिंगरलिंग) उत्पादन तथा कॉर्प हैचरी संचालन के लिए मत्स्य प्रजनक (ब्रुडर) का उत्पादन कर रहे हैं |योजनान्तर्गत एक आवेदक एक या एक से अधिक अवयवों के लिए आवेदन अलग–अलग कर सकेंगे |एक लाभुक को अधिकतम 2 हेक्टेयर जलक्षेत्र तक के लिए अनुदान अनुमान्य होंगे |योजनान्तर्गत निजी अथवा पट्टे पर ली गई तालाब में योजना का लाभ देय होगा |योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज?मत्स्य फसल–बीमा योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा रहा है | इच्छुक मत्स्य पालक योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर से आवेदन कर सकते हैं | आवेदन से पहले विभिन्न प्रकार के दस्तावेज होना चाहिए |तालाब का भू–स्वामित्व प्रमाण – पत्रमत्स्य प्रशिक्षण प्रमाण–पत्र / मतस्य प्रक्षेत्रों में अनुभव विवरणीस्वलागत / बैंक से शेष प्रीमियम का भुगतान करने संबंधी शपथ – पत्रमत्स्य फसल बीमा योजना एक लिए आवेदन कहाँ करें ?बिहार राज्य के इच्छुक मछली पालक किसान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| योजना के लिए आवेदन का अंतिम तिथि 28/02/2022 तक है | आवेदन की प्रक्रिया खुद के लैपटाप या कंप्यूटर से या कॉमन सर्विस सेंटर से कर सकते हैं | योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन वेबसाईट https://fisheries.ahdbihar.in/Default.aspx पर भरे जाएंगे |मछलियों का बीमा कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular