Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजार5 लाख रुपये तक के प्रगतिशील किसान पुरस्कार के लिए अब किसान...

5 लाख रुपये तक के प्रगतिशील किसान पुरस्कार के लिए अब किसान 30 जनवरी तक कर सकेगें आवेदन

प्रगतिशील किसान पुरस्कार हेतु आवेदनकृषि एवं सम्बंधित क्षेत्रों में नई तकनीकों को अपनाकर सफल हुए किसानों को प्रतिवर्ष केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा सम्मानित किया जाता है ताकि अधिक से अधिक किसान प्रोत्साहित होकर इन तकनीकों को अपनाकर अपनी आय एवं उत्पादन बढ़ा सकें | ऐसी ही एक योजना हरियाणा सरकार राज्य के किसानों के लिए लेकर आई है जिसके तहत राज्य के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जायेगा |“मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना” के तहत कृषि तथा सम्बन्धित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए चयनित किसानों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। किसानों को कृषि फसलों की उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के साथ-साथ नई तकनीकों जैसे पानी की बचत, फसल अवशेष प्रबन्धन, जैविक खेती, एकीकृत कृषि प्रणालियों, टिकाऊ कृषि आदि को अपनाने के लिए किसानों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।किसान 30 जनवरी तक किसान कर सकेंगे आवेदनहरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान पुरस्कार के लिए पंजीकरण की तिथि को 30 जनवरी तक बढा दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान भाई अपना पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकें । इससे पहले राज्य के किसान 15 जनवरी 2022 तक अपना आवेदन कर सकते थे, जिसको अब 30 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है।किसानों को कितना पुरस्कार दिया जायेगा ?मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को कई प्रकार के पुरस्कार दिए जाएंगें | योजना के तहत राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसान को 5 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी | द्वितीय पुरस्कार में 2 किसान को 3–3 लाख रूपये एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसानों को 1–1 लाख रूपये की नकद राशि पांच किसानों को दी जाएगी | इसके अतिरिक्त 50-50 हजार रुपये के चार पुरस्कार प्रति जिलेवार वितरित किए जाएंगे ।योजना में भाग लेने के लिए आवेदन कब एवं कहाँ करेंहरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं | राज्य के इच्छुक प्रगतिशील किसान 30 जनवरी 2022 तक अपना पंजीयन करवा सकेंगे | इच्छुक किसान मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना में हिस्सा लेने के लिए www.agriharyana.gov.in से आवेदन कर सकते हैं |प्रगतिशील किसान पुरस्कार हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular