मध्यप्रदेश मंडी भाव

5 डिग्री सेल्सियस तापमान में रानी चटर्जी ने हद से ज्यादा छोटे कपड़े पहन कर किया सूट,लेकिन इस वेब सीरीज को देखकर सर्दी में भी गर्मी लगेगी आपको

रानी चटर्जी

पर्दे पर फिल्मी सितारों की जिंदगी जितनी ग्लैमर भरी नजर आती है, उतनी ग्लैमरस असल जिंदगी में नहीं होती. जी हां.. दूर से ऐसा लगता जरूर है कि वह सितारे ग्लैमर और लग्जरी भरी जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन इस जिंदगी को जीने के लिए उन्हें कितनी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है इस बात का अंदाजा लगाना आसान नहीं. एक्टर्स को अपनी हर नई फिल्म के साथ अपना हुनर दर्शकों के सामने साबित करना पड़ता है. अपनी अदाकारी के दम पर यह स्टार्स आप लोगों का दिल जीतते हैं. ऐसा ही एक किस्सा भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी से भी जुड़ा है. क्या आप जानते हैं कि एक दफा रानी चटर्जी ने माइनस 5 डिग्री सेल्सियस में लहंगा चोली पहनकर शूट किया था.

5 डिग्री सेल्सियस तापमान में रानी चटर्जी ने हद से ज्यादा छोटे कपड़े पहन कर किया सूट,लेकिन इस वेब सीरीज को देखकर  सर्दी में भी गर्मी लगेगी आपको
5 डिग्री सेल्सियस तापमान में रानी चटर्जी ने हद से ज्यादा छोटे कपड़े पहन कर किया सूट,लेकिन इस वेब सीरीज को देखकर सर्दी में भी गर्मी लगेगी आपको

images 2022 12 26T163529.824 1
images 2022 12 26T164133.308 1 images 2022 12 26T164123.431 1 images 2022 12 26T164115.597 1

जी हां अपनी अदायगी को पर्दे पर निखारने के लिए और सीन को और खुशनुमा बनाने के लिए रानी चटर्जी ने मस्तराम वेब सीरीज के लिए लहंगा चोली पहनकर कड़ाके की ठंड में शूट किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानी चटर्जी के अंदर इस कड़ाके की ठंड में शूट करने की हिम्मत किसको देख कर आई. अगर नहीं तो आज हम उनसे जुड़ा यह किस्सा आपको विस्तार में बताते हैं.

-5 डिग्री सेल्सियस में लहंगा-चोली पहनकर जब रानी चटर्जी ने किया था शूट, बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को बताया था अपनी इंस्पिरेशन

रानी चटर्जी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि – हमें इस सीरीज की शूटिंग मनाली में करनी थी. मेरा कैरेक्टर मनेर का था, तो इसके लिए मुझे लहंगा चोली पहनना काफी जरूरी था. – 5 डिग्री सेल्सियस में ऐसे कपड़े पहनना आसान बात नहीं थी. लेकिन इस बीच हमारे डायरेक्टर ने चांदनी फिल्म में श्रीदेवी के उस सीन के बारे में बताया जब उन्होंने बर्फीली वादियों में साड़ी पहनकर शूट किया था. जैसे कि आप सब जानते कि मैं हमेशा से ही श्रीदेवी जी की बड़ी फैन रही हूं. ऐसे में मैंने उन्हें अपनी इंस्पिरेशन मानते हुए इस सीन को शिद्दत से फिल्माया. बेशक में ठंड से कांप रही थी लेकिन मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button