Homeमध्यप्रदेश मंडी भाव40kmpl के धाकड़ माइलेज और दबंगई लुक के साथ आ रही नई...

40kmpl के धाकड़ माइलेज और दबंगई लुक के साथ आ रही नई Alto 800, महज इतनी कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

40kmpl के धाकड़ माइलेज और दबंगई लुक के साथ आ रही नई Alto 800, महज इतनी कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स मारुति सुजुकी Alto 800 घरेलू बाजार में कार निर्माता का सबसे अच्छी कार है। नेमप्लेट को अब लगभग दो दशक हो गए हैं, और इसने कार निर्माता को दिग्गज Alto 800 के बंद होने के बाद एक सफलता की कहानी तैयार करने में मदद की है। अब 2023 में, एंट्री-लेवल हैचबैक एक नए-जेन अवतार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हैचबैक की नई तस्वीरों से पता चलता है कि यह लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि कंपनी टीवी विज्ञापन के लिए आने वाली नई मारुति सुजुकी Alto 800 (Alto New Model 2023) की शूटिंग कर रही है।

Alto 800 में होगा जबरदस्त माइलेज 

हर मिडिल क्लास फ़माइली के लिए मारुती Alto 800 बेस्ट ऑप्शन है क्यों की इस कार में आपको लगभग 40 kmpl का माइलेज मिलता है और सभी कारो की कीमत के मुकावले यह कम कीमत में मिलती है अधिकतर मिडिल क्लास फैमली कार की मेंटिनेंस को लेकर चिंतित रहती है इन सब के लिए मारुती Alto 800 एक बेस्ट ऑप्शन है।

ये भी पढ़िए-Ration Card Big News राशन कार्ड धारकों के लिए खुली किस्मत अब फ्री राशन के साथ मिलेंगे हर महीने पैसे भी 

Alto 800 CNG में होंगी लांच 

maxresdefault 65
40kmpl के धाकड़ माइलेज और दबंगई लुक के साथ आ रही नई Alto 800, महज इतनी कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Alto 800 में 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो भविष्य के उत्सर्जन मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस इंजन में फ्यूल एफिशिएंसी का ध्यान रखा गया है। इसकी परफारमेंस Alto 800 के इंजन से ज्यादा बेहतर है। मारुति ने अपनी इस कार को कुल छह वेरिएंट में बाजार में पेश किया है। जिनमें से 3 पेट्रोल और 3 सीएनजी बेस्ड वेरिएंट होंगे।

Alto 800 में होंगा कई ज्यादा दमदार इंजन 

1677473586 974 The first choice of small families Maruti Alto is coming
40kmpl के धाकड़ माइलेज और दबंगई लुक के साथ आ रही नई Alto 800, महज इतनी कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Alto 800 को पुरानी मारुति Alto 800 के प्लेटफार्म पर ही लांच किया गया है। कार के इंजन में पहले के मुकाबले बेहतरी के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। कार में 0.8 लीटर का 3 सिलेंडर वाला इंजन है, इसकी 6000 rpm पर 47.5 bhp क्षमता और 6000 rpm पर 69 Nm टॉर्क है। नई कार का 796 सीसी का इंजन सड़क पर पुरानी मारुति Alto 800 से बेहतर परफार्म करेगा। सीएनजी में भी इंजन की क्षमता पेट्रोल इंजन जैसी ही है। इंजन को पहले से 15 फीसदी किफायती बनाने की कोशिश की गई है।

ये भी पढ़िए-Pm Aavash yojna 2023 खुशखबर पीएम ग्रामीण आवास योजना की नए लिस्ट हुई जारी क्लिक कर देखे अपना नाम

क्या होंगी नई Alto 800 की कीमत 

9f1240f4b9d42da12b3650d37b04bfe2
40kmpl के धाकड़ माइलेज और दबंगई लुक के साथ आ रही नई Alto 800, महज इतनी कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

मारुति Alto 800 की प्राइस 3.54 लाख से शुरू होकर 5.13 लाख तक जाती है। मारुति Alto 800 कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Alto 800 का बेस मॉडल एसटीडी ऑप्शनल है और टॉप वेरिएंट मारुति Alto 800 एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी की प्राइस ₹ 5.13 लाख है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular