40kmpl के उत्तम माइलेज के साथ दिल जितने आ रही Maruti की प्यारी शहजादी Swift, कम कीमत में मिल रहे महंगे वाले फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की योजना है कि साल 2024 में Maruti Swift का नया वर्जन पेश किया जाए। नया वर्जन Maruti Swift की चौथी जनरेशन होगी और जापान और यूरोप में इसकी टेस्टिंग को भी शुरू किया जा चुका है। कार के बेस डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन स्टाइलिंग में अपडेट किए जा सकते हैं। जिससे Maruti Swift के नए वर्जन को मौजूदा से अलग बनाया जा सके।
Maruti Swift में होंगे कई मनमोहित फीचर्स
Maruti Swift के नए मॉडल में आपको बोनट, दरवाजों और छत पर डेकल्स देखने को मिलेंगे। जबकि केबिन को सीट और स्टीयरिंल वील के साथ मैच करते हुए तैयार किया गया है। मारुति ने Maruti Swift में बलेनो, इग्निस और एस-क्रॉस की तरह की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। यह सिस्टम ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करने के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
Maruti Swift में होंगा पावरफुल इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति का एक लीटर टर्बो इंजन सामान्य इंजन के मुकाबले ज्यादा ताकतवर होगा। बूस्टरजेट इंजन से 100 बीएचपी और 147.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें पांच गियर मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प भी कंपनी की ओर से नई Maruti Swift में दिया जा सकता है। खास बात यह है कि कंपनी इस इंजन का उपयोग नई फ्रॉन्क्स में भी कर रही है।
Maruti Swift पर चल रहा बम्फर ऑफर
Maruti Swift LXi और AMT वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक के फायदे और डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इतना ही नहीं,Maruti Swift हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट 10 हजार रुपये की नकद छूट के साथ आ रही है। ये वेरिएंट कॉर्पोरेट छूट या एक्सचेंज ऑफर के साथ नहीं आ रही है।
क्या होंगी Maruti Swift की कीमत
Maruti Swift की प्राइस 5.99 लाख से शुरू होकर 9.03 लाख तक जाती है। Maruti Swift कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Maruti Swift का बेस मॉडल एलएक्सआई है और टॉप वेरिएंट Maruti Swift जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एएमटी की प्राइस ₹ 9.03 लाख है।