Homeautomobile40kmpl के उत्तम माइलेज के साथ दिल जितने आ रही Maruti की...

40kmpl के उत्तम माइलेज के साथ दिल जितने आ रही Maruti की प्यारी शहजादी Swift, कम कीमत में मिल रहे महंगे वाले फीचर्स

40kmpl के उत्तम माइलेज के साथ दिल जितने आ रही Maruti की प्यारी शहजादी Swift, कम कीमत में मिल रहे महंगे वाले फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की योजना है कि साल 2024 में Maruti Swift का नया वर्जन पेश किया जाए। नया वर्जन Maruti Swift की चौथी जनरेशन होगी और जापान और यूरोप में इसकी टेस्टिंग को भी शुरू किया जा चुका है। कार के बेस डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन स्टाइलिंग में अपडेट किए जा सकते हैं। जिससे Maruti Swift के नए वर्जन को मौजूदा से अलग बनाया जा सके।

Maruti Swift में होंगे कई मनमोहित फीचर्स 

Maruti Swift के नए मॉडल में आपको बोनट, दरवाजों और छत पर डेकल्स देखने को मिलेंगे। जबकि केबिन को सीट और स्टीयरिंल वील के साथ मैच करते हुए तैयार किया गया है। मारुति ने Maruti Swift में बलेनो, इग्निस और एस-क्रॉस की तरह की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। यह सिस्टम ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करने के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

Maruti Swift में होंगा पावरफुल इंजन

hqdefault 2
40kmpl के उत्तम माइलेज के साथ दिल जितने आ रही Maruti की प्यारी शहजादी Swift, कम कीमत में मिल रहे महंगे वाले फीचर्स

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति का एक लीटर टर्बो इंजन सामान्य इंजन के मुकाबले ज्यादा ताकतवर होगा। बूस्टरजेट इंजन से 100 बीएचपी और 147.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें पांच गियर मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प भी कंपनी की ओर से नई Maruti Swift में दिया जा सकता है। खास बात यह है कि कंपनी इस इंजन का उपयोग नई फ्रॉन्क्स में भी कर रही है।

ये भी पढ़िए- Hero Splendor के छक्के छुड़ाने Bajaj ने नए अवतार में लॉन्च की Platina 100cc की धाकड़ बाइक ,कम कीमतों में 90 kmpl का तगड़े माइलेज के साथ नए हाईटेक फीचर्स

Maruti Swift पर चल रहा बम्फर ऑफर 

maxresdefault 73
40kmpl के उत्तम माइलेज के साथ दिल जितने आ रही Maruti की प्यारी शहजादी Swift, कम कीमत में मिल रहे महंगे वाले फीचर्स

Maruti Swift LXi और AMT वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक के फायदे और डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इतना ही नहीं,Maruti Swift हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट 10 हजार रुपये की नकद छूट के साथ आ रही है। ये वेरिएंट कॉर्पोरेट छूट या एक्सचेंज ऑफर के साथ नहीं आ रही है।

ये भी पढ़िए- Soyabean Variety :खरीफ सीजन में सोयाबीन की यह 4 उन्नत किस्मे किसानो को करेगी मालामाल ,रोग और सूखा रोधी क्षमता के साथ होगी बम्फर पैदावार

क्या होंगी Maruti Swift की कीमत 

Swift 2023
40kmpl के उत्तम माइलेज के साथ दिल जितने आ रही Maruti की प्यारी शहजादी Swift, कम कीमत में मिल रहे महंगे वाले फीचर्स

Maruti Swift की प्राइस 5.99 लाख से शुरू होकर 9.03 लाख तक जाती है। Maruti Swift कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Maruti Swift का बेस मॉडल एलएक्सआई है और टॉप वेरिएंट Maruti Swift जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एएमटी की प्राइस ₹ 9.03 लाख है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular