नई दिल्ली: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़े लोगों को एक और फायदा देने जा रही है। सरकार की इस घोषणा के बाद किसानों को कोई भी समस्या नहीं आएगी। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान मानधन योजना लागू कर दी है। पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को अब मान धन योजना से भी जोड़ा जा रहा है। किसान अब तक जीवन भर मेहनत करके पैसे कमाता था। लेकिन अब सरकार ने किसानों को भी सेवानिवृत्त करने की योजना बनाई है। सरकार सेवानिवृत्त किसानों को 3000 रूपये प्रति माह की पेंशन देगी। अलग-अलग 12 किस्तों में कुल 36,000 किसानों के खाते में भेजे जाएंगे। इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड किसानों को ही मेलगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के किसानों को रखा गया है।
किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कम से कम 20 वर्ष तक निवेश करना जरूरी है। सरकार ने किसान पेंशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की है। 18 वर्ष से ऊपर के किसानों को इसमें महीने के सिर्फ 55 रूपये जमा करने होंगे। जबकि 30 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को 110 रूपये महीने जमा कराने होंगे। यदि किसान की उम्र 40 साल या उससे ज्यादा है तो किसान को 200 रूपये जमा करने होंगे।
ये लोग कर सकते है अप्लाई
– किसान मानधन योजना के लिए सिर्फ वे लोग अप्लाई कर सकते है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए है।
– इसमें वे किसान अप्लाई कर सकते है जो सिर्फ लघु कृषक हो और उनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन हो।
– प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आपको अलग से कोई कागजात की जरूरत नहीं है।
किसानो को हर महीने मिलेंगे 3000 रूपये