30 प्रतिशत के जबरदस्त डिस्काउन्ट के साथ आज ही घर लाइए यह चमचमाती Bajaj CT 110X, 90kmpl के तगड़े माइलेज के साथ मिलेंगे कई दिलकश फीचर्स आज के समय लोग ऐसी बाइक्स को पसंद करते हैं, जो कम कीमत में आती हो, लेकिन फीचर्स और माइलेज के मामले में जबरदस्त हो। देखा जाए लोग ज्यादातर 100-125 cc बाइक को पसंद करते हैं। अब अगर आप कोई शनदार माइलेज वाली बाइक खोज रहे हैं तो Bajaj CT 110x आपके लिए बेहतरीन शाबित होगी। इसमें शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए Bajaj CT 110x के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Bajaj CT 110X में है धाकड़ इंजन
Bajaj की इस Bajaj CT 110X में एक 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस पॉवर और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. Bajaj CT 110X में आपको 90kmpl का जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है। एक 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी अधिकतम रफ़्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. एक तीन कलर ऑप्शन में मौजूद है, जिसमें मैट वाइल्ड ग्रीन, एबोनी ब्लैक-रेड और एबोनी ब्लैक-ब्लू शामिल हैं।
Bajaj CT 110X के लाजवाब फीचर्स
bajaj कंपनी ने इस Bajaj CT 110X में 17 इंच का अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिए हैं,इसके अलावा बाइक के फ्रंट में 125mm का टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में 100mm का डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन भी दिया गया है.इस प्राइस सेगमेंट में ये Bajaj CT 110X सभी अच्छे फीचर से लैस है।
ये भी पढ़िए-PM Awas Yojana New List: आवास योजना की नई सूची आज हुई जारी, यहाँ एक क्लिक में देखिए सम्पूर्ण सूचि
Bajaj CT 110X का ब्रेकिंग सिस्टम
Bajaj CT 110X में दोनों व्हील्स पर ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक मिलता है, Bajaj CT 110X में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में 130mm और रियर में 110mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. सस्पेंशन के लिए लॉन्ग ट्रेवल टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर हाइड्रोलिक SNS सस्पेंशन सेटअप मिलता है।
ये भी पढ़िए-महिलाओ के इन कुछ अंग से कर सकते है उनके चरित्र की पहचान, जाने कौन कौन से है अंग
क्या है Bajaj CT 110X की कीमत
Bajaj CT 110X सबसे कम कीमत में मिलने वाली गाड़ी है इस Bajaj CT 110X को केवल एक वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 67,322 रुपये है।