Trendingब्रेकिंग न्यूज़

45 रुपये खर्च करके हर साल कमाएं 36000 रुपये, जानिए कैसे?

नई दिल्ली: LIC: अगर आप को पॉलिसी लेने के बारे में सोच रहे हैं यह काम की खबर है। क्योंकि आज हम आपको एलआईसी (LIC) की बेस्ट पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिलेगा। यह एलआईसी (LIC) की जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang Plan) पॉलिसी है। इसे  एलआईसी (LIC) की  बेस्ट हाईएस्ट रिटर्न पॉलिसी माना जाता है। आपके परिवार व बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए यह पॉलिसी अच्छी मानी जाती है। इसमें 100 साल तक का कवर दिया जाता है। एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) ऐसी पॉलिसी है जहां हर दिन 45 रुपए जमा करने पर आपको सालाना 36,000 रुपये मिलेगी।

LIC Jeevan Umang Policy परिवार की आय को जीवन भर सुरक्षित रखने का एक शानदार साधन माना जा रहा है। इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र के लोग लेकर फायदा उठा सकते हैं।।जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान माना जा रहा है। जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) पॉलिसी के अंतर्गत 100 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) कवर मिलने जा रहा है।

इस पॉलिसी के मैच्योर (Policy Maturity) हो जाने के बाद आपके खाते में एक फिक्स्ड रकम हर साल आती रहती है। अगर इसी बीच पॉलिसी होल्डर की मौत होती है तो उसके नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी। इस पॉलिसी को लेने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स की छूट भी मिलती है।

इस पॉलिसी में निवेशक को 26 वर्ष की उम्र में हर दिन 45 रुपये खर्च करना होगा और 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर के लिए 30 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है, तो आपको हर महीने 1350 रुपये देने होने जा रहे हैं। लगभग 45 रुपये की राशि रोजाना जमा करने पर साल भर में आपका प्रीमियम 15882 रुपये होने जा रहा है और 30 साल में आपका प्रीमियम भुगतान 476460 रुपये होगा।

मिलेगा करीब 36 लाख का रिटर्न:

ऐसे निवेश करने पर  LIC 31वें साल से 36 हजार रुपये हर साल रिटर्न के रूप में देना शुरू करने लगेगी। अब ऐसे ही आप अगर 31वें साल से 100 साल की उम्र तक 36 हजार रुपये का रिटर्न हर साल भरते है तो आपको करीब 36 लाख रुपये की रकम मिल जाएगी।

यहां भी जरूर पढ़े : Maruti Alto CNG को खरीदने का मौका हाथ से ने गवाएं, बाइक के कीमत में लाए घर, देखें डीटेल्स 

यहां भी जरूर पढ़े : ये हैं 4 लाख के बजट में धांसू माइलेज वाली ये टॉप 3 कार,  देखें डीटेल्स

यहां भी जरूर पढ़े : Old Coins : अगर आपके पास नहीं है कोई जॉब,तो पुराने सिक्कों को बेचकर खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस 

यहां भी जरूर पढ़े : Earn Money: 100 रुपये का ये नोट आपको रातों रात बना देगा लखपति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button