Homeब्रेकिंग न्यूज़Amazon का बंपर ऑफर, कोड़ियों के भाव मिल रही महंगी स्मार्टवॉच, सीमित...

Amazon का बंपर ऑफर, कोड़ियों के भाव मिल रही महंगी स्मार्टवॉच, सीमित समय का ऑफर

स्मार्टवॉच : ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर जल्द ही Prime Days सेल आने वाली है. इस सेल से पहले कंपनी Electronic Fridays सेल लेकर आ गई है. सेल में कंज्यूमर्स को 60 परसेंट तक डिस्काउंट पर स्मार्टवॉच मिल रही हैं. खासकर boAt, Noise, Fire-boltt जैसे अफोर्डेबल ब्रांड्स की वॉच पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.

फ्लैट डिस्काउंट के अलावा यूजर्स को Amazon Sale में 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. आप सेल के नो-कॉस्ट EMI पर भी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. HSBC क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाले आकर्षक ऑफर्स की डिटेल्स.

Haryanvi Dance: नखरीली अदाओं से सपना चौधरी ने काटा बवाल, मोबाइल फ्लैश से जगमगाया स्टेज

हाल ही में लॉन्च हुई इस स्मार्टवॉच को आप कम दाम पर खरीद सकते हैं. यह घड़ी पतली और डिजाइन्दार नजर आएगी. इस घड़ी को आप ऐमेजॉन से 1799 रुपये में खरीद सकते हैं.

Top Bold Web Series : Alt Balaji की अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज, निकल जाएगा आपका पानी – RKT EXAM

इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ ओर कॉलिंग का फीचर भी मिलेगा. स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन दिए गए हैं. स्मार्टवॉच में एक किपेड मिलेगा, जहां से आप रिसेंट कॉल और सिंक कॉन्टैक्ट को एक्सेस कर सकेंगे. SpO2 और ऑप्टिकल सेंसर वाली इस वॉच को आप 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

[ मिनी रोटावेटर 2022 ] जानिए Price list, उपयोग, फीचर, मशीन की कीमत- मिनी रोटावेटर की सम्पूर्ण जानकारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular