TrendingInternational News

सोयाबीन के भाव हुए गेहूं के साथ – तेजी कब तक रहेगी जारी जानिए सोयाबीन कि आवक ओर मंडी भाव




हाल ही की देश की मंडियों में पिछले कुछ दिनों से सोयाबीन वापस तेजी की और बड़ते नजर आ रहे है |

मार्च के अंतिम दिनों में सोयाबीन के भाव 7300 रूपये \ क्विंटल के भावों में बिकता नजर आ रहा है,आवक में कमी होने के कारण और बाजार में लगातार मांग बनी रहने से सोयाबीन मजबूत भावों में चल रहा है |लेकिन इसी बिच इन दिनों तिलहनी तेल के भाव गिरने से आने वाले दो-तिन महीनो में सोयाबीन के कीमते प्रभावित हो सकती है |



आइये जानते है सोयाबीन मंडी अपडेट –

mandi bhav
सोयाबीन के भाव

सोयाबीन में क्या है गिरावट की संभवना ?

सोयाबीन पिछले काफी दिनों से घरेलू और विदेश मांग के कारण अच्छे भावों के साथ चल रहा था और अधिकतम 10,000 रूपये\क्विंटल तक भाव देखे गये | बाजार में तिलहनी तेल का गिरता भाव सोयाबीन को प्रभावित करेगा |रूस – युक्रेन का युद्ध विराम की और बड़ा तो भारतीय तिलहनी फसलो के निर्यात पर कमजोरी दिखेगी

आज प्रमुख मंडियों में सोयाबीन के भाव – 

राजस्थान – कोटा 7230 रूपये\क्विंटल, बांसवाडा 7170 रूपये\क्विंटल, बूंदी 7060 |

मध्यप्रदेश – इंदौर 7500 रूपये\क्विंटल,उज्जेन 7420 रूपये\क्विंटल,नीमच 7450 रूपये\क्विंटल |

महाराष्ट्र – जालना 7200 रूपये\क्विंटल,नागपुर 7100 रूपये\क्विंटल,करंजा 7030 रूपये\क्विंटल |

क्या सोयाबीन के भाव बढेगे ?




भाव बढने की बात करे तो यह सब फसल की मांग और मंडियों में आवक पर निर्भर करता है | सरकार किसानो और आम जनता को ध्यान में रखते हुए महंगाई को कम करने के लिए कई प्रकार की नीतिया तैयार करती है हालाँकि कई किसान जानकारों एव मंडी व्यापारियों का मानना है की सोयाबीन की नई फसल सितम्बर-अक्टूबर में  आने तक भाव 6000-7000 हजार रूपये के आस-पास रहने की उम्मीद है |



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button