Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारसमर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों एवं अन्य रबी फसलें बेचने के...

समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों एवं अन्य रबी फसलें बेचने के लिए किसान 15 फ़रवरी तक कराएँ पंजीयन

गेहूं, चना, सरसों एवं अन्य रबी फसलें बेचने के लिए किसान पंजीयनरबी फसल की कटाई इस माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी, अधिक से अधिक किसान अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मंडियों में बेच सकें इसके लिए अब अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है |हरियाणा सरकार ने राज्य में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजीयन कराने के लिए पोर्टल खोल दिया है | किसान यहाँ से अपनी उपज का ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं | जो किसान निश्चित समय पर पंजीयन नहीं करा पाएँगे वह किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेचने से वंचित रह सकते हैं |किसान कब तक कराएँ रबी फसलों का पंजीयन ?हरियाणा में रबी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | इच्छुक किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए 15 फरवरी 2022 तक पंजीयन करा सकते हैं | इस वर्ष राज्य सरकार रबी सीजन 2021-22 में गेहूं, सरसों, चना, सूरजमुखी, दलहन और जौ की ख़रीदी राज्य के किसानों से करेगी | इच्छुक किसान पोर्टल पर पंजीयन कर फसलों की बिजाई से लेकर मंडियों में बिक्री तक मदद ले सकते हैं | किसान कहाँ करें ऑनलाइन पंजीयनहरियाणा सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल उत्पाद बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को शुरू किया है | जहाँ से किसान ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं | किसान पंजीयन https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर जल्द करवाना सुनिश्चित करें | किसानों को फसल समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन करना आवश्यक है, पंजीकरण के बाद फसल का वेरिफ़िकेशन कृषि विभाग के द्वारा किया जाएगा |पंजीयन के लिए क्या–क्या दस्तावेज लगेगा ?किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजीयन कराने के लिए मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते हैं | पंजीयन के समय किसानों के पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए :-आधार कार्ड जमीन की जानकारी के लिए नक़ल की कॉपी/खसरा नम्बर/ फारद की कॉपी फसल का नाम/किस्में/ बुआई का समय बैंक पासबुक की कॉपी परिवार पहचान पत्रकिसी भी परेशानी के लिए यहाँ संपर्क करें ?हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों को पंजीयन में परेशानी नहीं हो इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है | किसान किसी भी परेशानी के लिए जिला कृषि उप – निदेशक व सहायक कृषि अभियंता से सम्पर्क करे | इसके अलावा किसान 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं |क्या है रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्यकेंद्र सरकार खरीफ तथा रबी की 23 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी करती है | इस मूल्य पर देश के किसानों से सरकार द्वारा खरीदी की जाती है | वर्ष 2022–23 के रबी सीजन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य इस प्रकार है :- गेहूं – 2015 प्रति क्विंटल जौ – 1635 रूपये प्रति क्विंटल चना – 5230 रूपये प्रति क्विंटल मसूर – 5500 रूपये प्रति क्विंटल सरसों – 5050 रूपये प्रति क्विंटल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular