Homeमध्यप्रदेश मंडी भावश्रीदेवी के गुजरने के सालों बाद छलका अर्जुन कपूर का दर्द,बोले- मैं...

श्रीदेवी के गुजरने के सालों बाद छलका अर्जुन कपूर का दर्द,बोले- मैं उन दिनों पूरी तरह से टूट……

श्रीदेवी

बॉलीवुड के अभिनेता अर्जुन कपूर की बात करे तो वह एकदम फिट दिखाई देते हैं और उनकी बॉडी पर कई लड़कियां भी फिदा रहती हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह काफी मोटे हुआ करते थे और उन्होंने सेलिब्रिटी कुकिंग शो स्टार में अपने इसीदौर के बारे में कई सारे बातें भी की है इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने या तक बताया है कि माता पिता के तलाक के बाद वह किस तरीके से टूट चुके थे लिहाजा उस समय वह खाना में अपना खोया हुआ सुकून तलाश में लगे थे!

श्रीदेवी के गुजरने के सालों बाद छलका अर्जुन कपूर का दर्द,बोले- मैं उन दिनों पूरी तरह से टूट......
श्रीदेवी के गुजरने के सालों बाद छलका अर्जुन कपूर का दर्द,बोले- मैं उन दिनों पूरी तरह से टूट……

गौरतलब है कि अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर के जीवन में श्रीदेवी के आ जाने के बाद और मोना रिश्ते के अंदर खटास आने शुरू हो चुकी थी ऐसे में 1996 में दोनों ने तलाक भी ले लिया था और इस तलाक का असर मोना और बोनी के अलावा उनके बच्चों के जीवन पर भी काफी पड़ा!

इसी सिलसिले में अर्जुन कपूर इस शो में खुलासा करते हैं और कहते हैं कि उस वक्त में में बुरी तरीके से टूटने लग गया था लिहाजा मैंने उल्टा सीधा खाना शुरू कर दिया था.

मेरा 16 साल की आयु में ही 150 किलो वजन हो गया था ऐसे में अभिनेता के कहते हैं कि जब मम्मी पापा से अलग हुई तो मुझे खाने में अपना सुकून मिलने लग गया खाने से मेरा उस समय भावनात्मक स्तर पर लगाओ हो गया था.

मैं उस समय काफी खाया करता था मुझे उस दौरान खाने में आनंद आया करता था और यही करते हुए एक समय ऐसा भी आ गया जब मुझे कोई रोकने वाला ही नहीं था मैं खाने को नहीं छोड़ सकता था एक माही थी जो बेहद प्यार करती थी मगर उनको उस समय यह लगता था कि यह अभी बच्चा है और इसकी है उम्र खाने की ही है!

वही अर्जुन कपूर के अनुसार तो ज्यादा खाने की वजह से उनका शरीर भी खराब हो रहा था अभिनेता बताते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब मुझे अस्थमा हो गया था मेरा वजन 16 साल की आयु में 150 किलो तक पहुंच गया था मुझे चावल और बेहद पसंद थी मगर मुझे अपने शरीर पर काम करना था लिहाजा मैंने मेहनत शुरू कर दी और आज 2 साल हो गए हैं मैंने मिठाई और चावल बिल्कुल भी नहीं खाए हैं!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular