नई दिल्ली: भारत के मार्केट में आकर्षक डिज़ाइन के साथ ही ज्यादा माइलेज वाली स्कूटर्स की लंबी रेंज देखने को मिल जाती है। इन स्कूटर्स में आधुनिक फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन कंपनी ऑफर करती है। इन स्कूटर्स को बहुत ही आसानी से चलाया जा सकता है क्योंकि इनमें क्लच और गियर नही लगाया गया है। आज हम आपको अपनी रिपोर्ट में 150 सीसी इंजन सेगमेंट की तीन बेहतरीन स्कूटर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
अप्रीलिया एक्सएसआर 160 (Aprilia SXR 160):
अप्रीलिया एक्सएसआर 160 (Aprilia SXR 160) स्कूटर कंपनी की स्टाइलिश स्कूटर है जिसमे आपको तेज रफ्तार मिल जाता है। इसके सिर्फ एक वेरिएंट को कंपनी ने बाजार में सेल के लिए लिस्ट किया है। इस स्कूटर में कंपनी सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का इंजन उप्लब्ध कराती है।
यह इंजन 10.9 पीएस की अधिकतम पावर और 11.6 एनएम का पीक टॉर्क बना सकता है। कंपनी अपनी इस आकर्षक स्कूटर में जबरदस्त माइलेज भी उपलब्ध कराती है। कंपनी की माने तो यह स्कूटर ARAI द्वारा सर्टिफाइड 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
अप्रीलिया एक्सएसआर 160 (Aprilia SXR 160) को कंपनी ने ₹1,38,483 की शुरुआती एक्सशोरूम किमत पर बाजार में उप्लब्ध कराया है और कंपनी ने इसकी ऑन रोड किमत ₹1,58,928 तय की है।
यामाहा एयरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155):
यामाहा एयरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) कंपनी की स्टाइलिश स्कूटर है जिसमे आपको तेज रफ्तार मिल जाता है। इसके सिर्फ एक वेरिएंट को कंपनी ने बाजार में सेल के लिए लिस्ट किया है। इस स्कूटर में कंपनी सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन उप्लब्ध कराती है।
यह इंजन 15 पीएस की अधिकतम पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क बना सकता है। कंपनी अपनी इस आकर्षक स्कूटर में जबरदस्त माइलेज उप्लब्ध कराती है। कंपनी की माने तो यह स्कूटर ARAI द्वारा सर्टिफाइड 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
यामाहा एयरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) को कंपनी ने ₹1,38,800 की शुरुआती एक्सशोरूम किमत पर बाजार में उप्लब्ध कराया है। वहीं कंपनी के द्वारा इसकी ऑन रोड किमत ₹1,59,276 तय की गई है।
वेस्पा एक्सएसएल 150 (Vespa SXL 150):
वेस्पा एक्सएसएल 150 (Vespa SXL 150) कंपनी की स्टाइलिश स्कूटर है जिसमे आपको तेज रफ्तार मिल जाता है। इसके दो वेरिएंट को बाजार में बिक्री के लिए लिस्ट किया है। इस स्कूटर में कंपनी सिंगल सिलेंडर वाला 149.5 सीसी का इंजन उप्लब्ध कराती है।
यह इंजन 10.47 पीएस की अधिकतम पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क बना सकता है। कंपनी अपनी इस आकर्षक स्कूटर में जबरदस्त माइलेज उप्लब्ध कराती है। कंपनी की माने तो यह स्कूटर ARAI द्वारा सर्टिफाइड 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
वेस्पा एक्सएसएल 150 (Vespa SXL 150) को कंपनी ने ₹1.43 लाख की शुरुआती एक्सशोरूम किमत पर बाजार में उप्लब्ध कराया है। वहीं कंपनी के द्वारा इसकी ऑन रोड किमत ₹1.48 लाख तय की गई है।