HomeMP Brekings'शादी से पहले लड़का-लड़की अपने खून की जांच कराएं', MP के राज्यपाल...

‘शादी से पहले लड़का-लड़की अपने खून की जांच कराएं’, MP के राज्यपाल ने दी सलाह

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल नरसिंहपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में जिले आला अफसरों से चर्चा की. इस दौरान राज्यपाल ने अफसरों से कहा कि सिकल सेल बीमारी के प्रति जनता के बीच जागरूकता बढ़ाएं. इस कार्य में आशा कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाए.

राज्यपाल पटेल ने कहा कि सिकल सेल बीमारी से निजात पाने के लिए जरूरी है कि विवाह के पहले युवक-युवती अपने खून की जांच कराएं. यदि दोनों में बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं, तो वे विवाह नहीं करें. इससे संतान में इस आनुवांशिक बीमारी के प्रसार को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि सिकिल सेल की जांच करने वाली एजेंसी की सतत निगरानी की जाए. इस काम में आशा कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जाए.

राज्यपाल मंगुभाई ने अनुसूचित जनजाति और आमजन में सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने का जोर दिया. उन्होंने जनजाति के लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक होने और इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए जरूरी जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया.

मीटिंग में पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा संचालित लोक-कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाना सुनिश्चित करें. गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिलाएं. किसी भी स्थिति में गरीबों का शोषण नहीं होना चाहिए.

सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ायें: राज्यपाल मंगुभाई पटेल
राज्यपाल ने पेसा एक्ट का लाभ दिलाने पर जोर देते हुए कहा कि इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो. उन्होंने भारिया जनजाति को विशेष पिछड़ी जनजाति में शामिल करने पर चर्चा की. पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को मिलना सुनिश्चित होना चाहिए. उन्होंने स्वसहायता समूहों को बढ़ावा देने पर जोर दिया.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने पंचायत और ग्रामीण विकास, जनजाति कार्य, कानून-व्यवस्था, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की गतिविधियों संबंधी अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव और संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular