Homeमध्यप्रदेश मंडी भावशादी के बाद खेत में पिकनिक मनाने पहुंचीं यूट्यूबर सबा इब्राहिम, गांव...

शादी के बाद खेत में पिकनिक मनाने पहुंचीं यूट्यूबर सबा इब्राहिम, गांव में बदल गई जिंदगी

शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है. यूट्यूबर सबा इब्राहिम की लाइफ को देखें तो ये बात एकदम सटीक बैठती है. शहर की रहने वाली सबा का ससुराल यूपी के मौदहा में है. शादी के बाद अभी सबा ससुराल में ही हैं. पति और बाकी घरवालों के साथ सबा गांव की जिंदगी को मजे के साथ जी रही हैं. उनके व्लॉग बताते हैं सबा को विलेज लाइफ में ढलने में जरा भी दिक्कत नहीं हो रही.

शादी के बाद खेत में पिकनिक मनाने पहुंचीं यूट्यूबर सबा इब्राहिम, गांव में बदल गई जिंदगी
शादी के बाद खेत में पिकनिक मनाने पहुंचीं यूट्यूबर सबा इब्राहिम, गांव में बदल गई जिंदगी

सबा इब्राहिम पिकनिक पर गईं

सबा इब्राहिम पति और घरवालों के साथ इलाहाबाद के मदारपुर स्थित खेत में पिकनिक के लिए गई हैं. ये पहली बार था जब सबा खेत में पिकनिक के लिए गईं. जहां उनके अमरूद के बाग हैं. सबा को ये बिल्कुल फिल्मी सीन टाइप लगा. जंगल में अमरूद खाए, पति सनी संग जमकर मस्ती की.

images 2022 12 05T150204.442

वे लोग साथ में आलू, बैगन और आटा लेकर गए थे. सबा को अमरूद के बाग में जाकर काफी सुकून मिला. फिर सभी लोगों ने मिलकर खाना बनाया. सबा ने आटा गूंथा. चूल्हे की रोटी और सब्जी खाकर सबा को काफी मजा आया. सबा इब्राहिम अपना ये एक्सपीरियंस कभी नहीं भूलेंगी. उन्होंने कहा- मैंने सुना था कि चूल्हे का खाना बहुत टेस्टी होता है. लेकिन अब खाकर मजा आया. जैसे रूह भर गई.

सबा इब्राहिम
सबा-सनी की नोंकझोंक

सबा इब्राहिम और उनके शौहर सनी के बीच खट्टी मीठी नोंकझोंक भी देखने को मिली. दोनों का एक दूसरे की टांग खींचना, मस्ती मजाक करना लोगों को काफी पसंद आता है. सबा और सनी ने खेत में पिकनिक के दौरान गेम भी खेले. यूट्यूबर के हर व्लॉग की तरह इसे भी भरपूर प्यार मिल रहा है. गांव की लाइफ में खुलकर रमी सबा के ग्राउंडेड नेचर की लोगों ने काफी तारीफ की है. सनी को क्यूट बताया है.

सबा इब्राहिम अमरूद के बाग में पिकनिक एंजॉय कर घर लौटीं. यहां उनके पति ने उन्हें मोदाह के पॉपुलर मोमोज खिलाए. क्योंकि सबा की तबीयत थोड़ी खराब है इसलिए उनके इस व्लॉग की एंडिग उनके पति ने की. सबा और सनी की जोड़ी को देख फैंस की दुआ है कि वे साथ में यूं ही हंसी खुशी बने रहे. सबा की शादी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुई थीं. अपनी शादी की हर सेरेमनी में सबा स्टनिंग ब्राइड लगीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular