Homeब्रेकिंग न्यूज़लैपटॉप चुराने के बाद चोर ने मालिक को भेजा यह अनोखा मैसेज,...

लैपटॉप चुराने के बाद चोर ने मालिक को भेजा यह अनोखा मैसेज, बोला- पैसे की जरूरत थी इसलिए…..

लैपटॉप :सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर ने हैरान कर देने वाली आपबीती बताई. उसने लिखा कि हाल ही में उसका लैपटॉप चोरी हो गया था. इस घटना के बाद चोर ने उसे ईमेल किया, जिसमें उसने लैपटॉप चोरी के लिए माफी मांगी और लैपटॉप को चुराने के पीछे की अपनी मजबूरी भी बताई. चोर ने कहा कि वह पेट भरने के लिए संघर्ष कर रहा है.

ट्विटर पर Zweli_Thixo नाम के एक शख्स ने ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. शख्स का दावा है कि ये ईमेल उसे चोर ने भेजा है. शख्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- कल रात एक चोर मेरा लैपटॉप चुरा ले गया. उसने मुझे मेरे ईमेल का यूज करते हुए एक मेल भी भेजा. अब मेरे मन में उसके लिए मिलजुली भावनाएं हैं.

ईमेल के स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि कैसे चोर ने चोरी के पीछे की वजह बताई, साथ ही उसने लिखा- लैपटॉप चोरी के लिए माफ करें.

चोर ने मेल में आगे लिखा- भाई कैसे हो, मुझे पता है कि मैंने कल तुम्हारा लैपटॉप चुरा लिया था. क्योंकि मुझे पैसों की बहुत जरूरत थी. मैं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा था. अगर कोई फाइल चाहिए तो कृपया मुझे सोमवार 12.00 बजे से पहले अलर्ट कर देना. मैं आपको फाइल सेंड कर दूंगा. मुझे लैपटॉप बेचने के लिए एक ग्राहक मिल गया है. एक बार फिर माफी मांगता हूं.

ट्विटर पर इस ईमेल का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी यूजर ने लैपटॉप चुराने वाले शख्स के प्रति सहानुभूति जताई, तो किसी यूजर ने चोर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की.

एक यूजर ने लिखा- चोर बेहद ही जरूरतमंद लग रहा है. उसे कोई नौकरी दे दी जाए. एक अन्य यूजर ने कहा- सबसे पहले उसे लैपटॉप रिटर्न करना चाहिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular