Urfi Javed:उर्फी जावेद एक बार फिर टॉपलेस हो गई हैं। इस बार उन्होंने अपने प्रायवेट पार्ट को ढकने के लिए बस जंजीरों में लटके डायमंड का सहारा लिया था । दिसंबर की इस सर्दियों में उर्फी ब्रालेस डायमंड टॉप में नजर आईं हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी उर्फी ने छोटे-छोटे नगीनों से बने रिलीविंग टॉप में अपना सेक्सी फिगर फ्लान्ट किया है। देखें बिग बॉस ओटीटी कंटस्टेंट का सेक्सी अंदाज़….
उर्फी जावेद ने ईयर की लास्ट नाइट के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। वे कई पार्टियों में अपने हुस्न का जलवा दिखाती नज़र आ रही हैं ।
गुरुवार यानि 29 दिसंबर को उर्फी ने एक पार्टी में अपना बोल्ड और सेक्सी अंदाज़ दिखाया है । उनकी नई ड्रेस बहुत अट्रेक्टिव है। वहीं इस पर उनके एक्सप्रेशन ने तो फॉलोअर्स को दीवाना बना दिया है।
उर्फी जावेद ने जंजीरों में जड़े डायमंड कट्स से अपर बॉडी को ढका है। एक्ट्रेस ने पैपराज़ी को बैकलेस पोज़ भी दिया है । उर्फी की इस बोल्डनेस ने फैंस को क्रेज़ी कर दिया है।
उर्फी खास अपने करीबी फ्रैंड्स के साथ न्यू ईयर से पहले एक पार्टी में पहुंची थीं, जहां वे एकदम अलग ही लुक में नज़र आईं। पैपराजी को उन्होंने हर एंगल से पोज़ दिए, ये पिक्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें –
उर्फी के इस बोल्ड लुक पर फॉलोअर्स ने जमकर कॉमेंट किए हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि इसे भी हटा दो और हसीन लगेगी ।