यूरिया खाद न मिलने पर यहाँ करें शिकायतपिछले दिनों कई राज्यों से किसानों को यूरिया एवं अन्य उर्वरक के न मिलने की शिकायत आ रही थी | किसानों को उनकी मांग के अनुसार यूरिया नहीं मिल पा रहा था | जिसके चलते किसानों को घंटों लाइन में लगना पड़ा | किसानों को हो रही इस परेशानी को दूर करने के लिए कई राज्य सरकारों के द्वारा केंद्र से समय पर यूरिया की मांग की गई है जिसके बाद अब राज्यों तक पर्याप्त यूरिया पहुँचाया जा रहा है |बिहार के कृषि मंत्री श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अक्टूबर से दिसम्बर माह तक भारत सरकार द्वारा बिहार को आवश्यकता से कम उर्वरकों की आपूर्ति की गयी थी | जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री से बात की है | कृषि मंत्री के अनुसार राज्य को यूरिया की सप्लाई को अब बढ़ा दिया गया है | अब राज्य में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराया जायेगा |राज्य को हो रही है प्रतिदिन 4 से 5 रैक यूरिया की आपूर्तिराज्य के कृषि मंत्री श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 2.20 लाख मैट्रिक टन की आपूर्ति की जा चुकी है | प्रत्येक दिन भारत सरकार द्वारा यूरिया की 4–5 रैक आपूर्ति की जा रही है | कृषि मंत्री के अनुसार भारत सरकार ने आश्वस्त किया है कि प्राथमिकता के आधार पर बिहार राज्य को सभी उर्वरकों की आपूर्ति की जाएगी |उर्वरक से सम्बंधित शिकायत के लिए यहाँ करें कॉलराज्य सरकार ने यूरिया की काला बाजारी रोकने के लिए एक हेल्पलाईन नंबर जारी किया है | किसान उर्वरक संबंधित किसी प्रकार के शिकायत के लिए 0612–2233555 पर फोन कर सकते हैं | संबंधित जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक शिकायत पर 24 घंटे के भीतर त्वरित कारवाई की जाती है | इसके अतिरिक्त नियमित रूप से भी जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा छापामारी कर करवाई की जाती है |बिहार राज्य में डी.ए.पी खाद का मूल्य 1200 रुपये प्रति बोरा (50 किलोग्राम) निर्धारित किया गया है | वहीँ यूरिया खाद का मूल्य 266.50 रुपये प्रति बोरा (45 किलोग्राम) निर्धारित है | किसान उर्वरक वितरण में किसी भी अनियमितता और निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री की शिकायत 0612–2233555 नम्बर पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कर सकते हैं |वर्ष 2021–22 में लगभग 4 हजार जगहों पर की गई छापेमारीकृषि मंत्री ने बताया कि रबी मौसम, वर्ष 2021–22 में अभी तक 3954 छापामारी की गई है, जिसमें 499 मामलों में अनियमितता पाई गई है, जिसमें 104 पर प्राथमिकी, 175 अनुज्ञप्ति रद्द, 67 अनुज्ञप्ति निलंबित एवं 218 प्रतिष्ठानों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है |
राज्य में अब नहीं होगी यूरिया की कमी, न मिलने पर यहाँ करें शिकायत
RELATED ARTICLES