मालदीव में इस शख्स के साथ जानवी कपूर मना रही थी रंगरलिया,फोटो हुआ वायरल तो लोगों ने कहा-मां का इज्जत तो रख लेती
बॉलीवुड की फेमस स्टारकिड जो लगातार फिल्मों से सबको इंप्रेस कर रही हैं इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट से मूनलाइट में बैठे हुए प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं ऐसे में जाह्नवी के एक्स शिखर पहाड़िया की तस्वीरें भी सामने आई हैं. ऐसे में सब उनके साथ में होने का कयास लगा रहे हैं.
ग्लैमरस अवतार
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो चांदनी के बीचों बीच एक ग्लैमरस कट आउट ड्रेस में बैठकर पोज दे रही हैं. ऐसे में इंस्टा पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखती हैं कि मुझे चांद ही हलकी पीली रोशनी में मिलिए. ऐसे में एक्स शिखर ने तस्वीरों को लाइक किया और कमेंट में लिखा मून स्पिरिट.
एक जगह की फोटो
इसके बाद जो हुआ उसने सभी को चौंका दिया. शिखर ने अपने इंस्टा अकाउंट से बिलकुल उसी व्यू की तस्वीरें शेयर कर दीं. मूनलाइट और सामने खुला चमकदार समंदर. अब लोग तो लोग हौं और कुछ तो लगो कहेंगे लोगों का काम है कहना. अब दोनों के रिश्ते को लेकर फिर अफवाहें उड़ने लगी हैं.
मंत्री का पोता
बता दें कि शिखर पहाड़िया सुशीलकुमार शिंदे के पोते हैं. सुशील कुमार महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं. शिखर पहले भी जाह्नवी कपूर को डेट कर चुके हैं लेकिन बाद में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. कॉफी विद करण के सातवें सीजन में तो दोनों की डेटिंग कंफर्म कर दी गई थी. हाल ही में जाह्नवी को शिखर के साथ हैंग आउट करते हउए भी स्पॉट किया गया था.