बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे महाराष्ट्र के एक किसान ने अपनी खेती के काम को करने के लिए एक ऐसा अनोखा प्रयोग किया है, जिससे हर कोई हैरान रह गया है. ऐसे में इसके इस प्रयोग की चर्चा ना सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में हो रही है.
किसान के अनोखे प्रयोग से सब हैरत में !
किसान के अनोखे प्रयोग से सब हैरत में !
भारत में कृषि क्षेत्र तो बहुत बड़ा है, लेकिन आज भी खेती करने वाले ज्यादातर किसानों की माली हालात कुछ ठीक नहीं हैं, लेकिन कहते हैं न जहां चाह है वहीं राह है. तो हाल ही में इसका जीता जागता उदाहरण हमारे सामने महाराष्ट्र से देखने को मिला है.यहां महंगाई से परेशान एक किसान ने पैसे ना होने की वजह से एक ऐसी तरकीब निकाल ली है, जिसकी चर्चा अब पूरे भारत में हो रही है.
महंगाई से परेशान किसान ने किया अनोखा प्रयोग(Farmer troubled by inflation did a unique experiment)
खबर महाराष्ट्र के वाशिम जिले के शेलगाव नामक गांव की है. यहां के एक किसान भाऊराव धनगर ने अपनी खेत की जुताई करने के लिए एक ऐसा अनोखा प्रयोग कर दिया कि अब पूरे देश के किसान उनके इस प्रयोग की चर्चा करने पर मजबूर हो गए हैं. दरअसल, किसान भाऊराव धनगर ने अपनी खेत की जुताई करने के लिए बैलों की जगह घोड़ों का इस्तेमाल किया है.
महंगाई की मार से परेशान किसान ने उठाया ये कदम(Farmer troubled by inflation took this step)
इसको लेकर किसान धनगर कहते हैं कि वो बेहद परेशान थे कि वो अपनी खेत की जुताई कैसे करेंगे, क्योंकि उनके पास जुताई करने के लिए ना बैल थे, ना ही ट्रैक्टर और ना ही इन्हें खरीदने व उधार लेने के लिए पर्याप्त पैसे. वो कहते हैं कि अब डीजल भी महंगा हो गया है. ऐसे में मेरे पास घोड़ों को जुताई में लगाने से अच्छा विकल्प कुछ और नहीं था.
किसान के घोड़े हर काम को करते हैं आसान(
दरअसल, किसान भाऊराव धनगर ने 2 घोड़ों को पाल रखा है. इन्हीं दोनों घोड़ों को उन्होंने अब खेतों की जुताई के काम में लगा दिया है. किसान ने अपने बेटे और भाई के साथ मिलकर इस काम को कर दिखाया है और इसका रिजल्ट भी अच्छा देखने को मिला है.
ये घोड़े ना सिर्फ खेतों की जुताई करने के काम आते हैं, बल्कि इनके सहारे से किसान धनगर खेतों से घर आने और जाने का काम भी करते हैं. अब इस किसान और इसके घोड़ों की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है.