Homeब्रेकिंग न्यूज़मलेरिया रोधी पौधे की खेती करेंगे देशभर के किसान, प्रति हेक्टेयर करीब...

मलेरिया रोधी पौधे की खेती करेंगे देशभर के किसान, प्रति हेक्टेयर करीब 65 हजार रुपए का फायदा

मलेरिया रोधी पौधे  : केंद्र सरकार पूरे देशभर से मलेरिया खत्म करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए मलेरिया रोधी पौधे आर्टिमिसिया की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग शुरू की जाने की तैयारी है.

Artemisia cultivation: देशभर में हर साल मलेरिया से हजारों लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में मलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक प्लान तैयार कर इसका ड्राफ्ट केंद्र सरकार को भेजा है.

images 2022 12 04T210701.363

उत्तर प्रदेश 2027 बनेगा मलेरिया मुक्त राज्य

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार मलेरिया रोधी पौधे आर्टिमिसिया की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी खेती करने की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए नई नीति का ड्राफ्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यभर से साल 2027 तक मलेरिया खत्म करने का लक्ष रखा है. इसी कड़ी में राज्य का स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है.

images 2022 12 04T210632.722

उत्तर प्रदेश में की गई कांट्रैक्ट फार्मिंग के लिए नीति निर्धारित

उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में औषधीय पौधे को बढ़ावा देने के लिए कांट्रैक्ट फार्मिंग के लिए नीति निर्धारित कर इसका मसौदा आयुष मंत्रालय को भेजा जा चुका है.

images 2022 12 04T210701.363

आर्टिमिसिया की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करेंगी ये कंपनियां !

बता दें कि मलेरिया रोधी पौधे आर्टिमिसिया की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए कई कंपनियां आगे आ रही हैं. हाल ही में चेन्नई की कंपनी सत्तव वैद नेचर्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट (सीमैप) के साथ आर्टिमिसिया की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए अनुबंध किया है.

images 2022 12 04T210653.616

आर्टिमिसिया की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग का फायदा

बता दें कि आर्टिमिसिया के पौधे में आर्टीमिसनिन नामक तत्व मौजूद होता है, इसका इस्तेमाल मलेरिया की दवा बनाने में की जाती है. आर्टीमिसनिन मलेरिया को विस्तार देने वाले रोगाणु प्लास्मोडियम फाल्सीपैरम को खत्म करने में कारगर होता है. ऐसे में देशभर में अगर इसकी खेती की जाती है, तो इससे मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से छुटकारा मिलेगा. साथ ही इसकी खेती कर किसानों को भी फायदा होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular